Advertisment

MP SCHOOL NEWS: शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला!

MP SCHOOL NEWS: शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला!

author-image
Bansal News
MP SCHOOL NEWS: शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला!

BHOPAL: प्रदेश में शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग पॉलिसी mp teachers training policy का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को करेंगे । राजधानी के भेल दशहरा मैदान में होने वाले नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रशिक्षण नीति और विभागीय परिसंपत्तियों की देखभाल की गाइडलाइन का विमोचन भी करेंगे । इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह मांडवे और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । शिक्षकों के अध्यापन कार्य में निरंतर सुधार को लेकर प्रदेश सरकार एक नीति लेकर आ रही है । शिक्षा विभाग की इस प्रशिक्षण नीति में हर शिक्षक को अनिवार्य प्रशिक्षण की घोषणा की जा सकती है । इस मौके पर प्रशिक्षण के पहले सत्र में नई शिक्षा नीति शिक्षक के संदर्भ विषय पर टीजी नियोगी प्रकाश डालेंगे । डॉ . एसबी ओझा शालेय शिष्टाचार पर अपनी बात रखेंगे जबकि केके पाराशर मूल्यांकन विषय पर प्रशिक्षण देंगे । कार्यक्रम MP SCHOOL NEWS में करीब 15 हजार शिक्षकों के शामिल होने की संभावना है ।

Advertisment

हो सकती है अहम घोषणा

मध्य प्रदेश में बीते कई वर्षों से प्राथमिक शिक्षक MP Shikshak Bharti 2022 बनने के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए कमर कस ली है और सूत्रों की माने तो भर्ती प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी MP Teacher Recruitment। इसका कारण  बताते हुए जानकार कहते हैं कि, 274 सीएम राइज स्कूलों में दो लाख 40 हजार से ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ है। जिसके लिए योग्य मानवश्रम की जरूरत होगी ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति और जरूरी हो चुकी है। गौरतलब हो कि, बीते समय से वर्ग 1 और 2 की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया जारी है लेकिन वर्ग 3 की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव जल्द आने वाला है। सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव और लंंबे समय से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को देखते हुए सीएम शिवराज 4 सितंबर को अहम घोषणा भी कर सकते हैं। वहीं आगामी 4 सितंबर के कार्यक्रम में सीएम 18 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करने जा रहे हैं।

मिलेंगे नियुक्ति पत्र

मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। 4 साल से नियुक्ति की राह देख रहे चयनित शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) की जल्द ही भर्ती होने वाली है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। 4 सितंबर 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। चयनित शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

सीएम ने की घोषणा

सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के 18000 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) वितरित करेंगे। 4 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) दी जाएगी। वही इन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज खुद नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।

Advertisment

2018-19 का मामला अब होगा साल्व

बता दे 2018-19 में शिक्षक की नियुक्ति (MP Teacher Recruitment) के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के आयोजन के साथ परिणाम जारी होते ही चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र (MP Teacher Recruitment) की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब सरकार ने इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी है। सीएम द्वारा पहले 3 सितंबर को नियुक्ति देने की घोषणा की गई थी। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 4 सितंबर को जंबूरी मैदान में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

Recruitment teachers MP news MP SCHOOL NEWS MP Teacher recruitment Teacher Recruitment mp teacher bharti primary teacher teacher jobs b.ed teacher bharti 2022 bihar teachers bharti 2022 cg teacher recruitment 2022 kvs teacher recruitment 2022 MP Shikshak Bharti 2022 MP teacher recruitment 2018 mp teacher recruitment 2022 MP Teachers Appointment nvs teacher recruitment 2022 prt teachers recruitment 2022 teacher bharti 2022 teacher recruitment 2018 Teacher Recruitment 2022 teachers recruitment 2022 mp teachers training policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें