हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा
-
1 मई से 15 जून तक बच्चों की छुट्टियां
-
बच्चों को 46 और टीचर्स को 31 दिन की छुट्टी
MP School Holiday: रोज स्कूल जाकर पढ़ाई करने वाले बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। गर्मियों की लंबी छुट्टी में उन्हें जी भरकर खेलने-कूदने मिलता है। मध्यप्रदेश के बच्चों का गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार खत्म हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस साल बच्चों को 46 दिनों की गर्मियों की छुट्टी मिलेगी।

1 मई से 15 जून तक बच्चों की छुट्टी
मध्यप्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 1 मई से 15 जून 2025 तक 46 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी रहेंगी। बच्चे डेढ़ महीने छुट्टियां मनाएंगे। 16 जून से नया सेशन शुरू होगा।
MP में टीचर्स को 31 दिन की छुट्टी
मध्यप्रदेश में टीचर्स को स्टूडेंट्स के मुकाबले थोड़ी कम छुट्टी मिलेगी। टीचर्स को 1 मई से 31 मई तक छुट्टी मिलेगी। शिक्षकों को स्कूल खुलने के 15 दिन पहले यानी 1 जून को स्कूल जॉइन करना होगा। टीचर्स प्रोफेशनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकते हैं या स्कूल के काम की प्लानिंग में शामिल हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि गर्मियों में बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। मई-जून में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग का कैलेंडर मौसम के हिसाब से बदलता रहता है। हर बार मौसम वैज्ञानिकों की राय के आधार पर गर्मियों की छुट्टियों का फैसला किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: सुधीर चौधरी को कितनी सैलरी दे रहा दूरदर्शन !
दशहरा अवकाश
स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए 1 अक्टूबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक दशहरा अवकाश रहेगा।
दीपावली अवकाश
स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए 18 अक्टूबर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 तक दीपावली अवकाश रहेगा।
शीतकालीन अवकाश
स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
MP में कर्मचारियों को प्रमोशन की सौगात जल्द: सरकार ने निकाला प्रमोशन का रास्ता, सीएम मोहन ने कहा- जल्द मिलेगी खुशखबरी
MP Govt Employees Promotion: मध्यप्रदेश के लाखों अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमोशन की सौगात मिलने वाली है। सीएम मोहन यादव ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार प्रमोशन को लेकर बड़ा फैसला करने वाली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…