/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-56.jpg)
मध्यप्रदेश। MP School Holiday प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरकार ने 27 सितंबर यानि मंगलवार को 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया है। बताया जा रहा है कि, चुनाव होने के चलते इन क्षेत्रों में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल आदि बंद रहेंगे।
इन जिलों के लिए आदेश जारी
आपको बताते चलें कि, सागर जिले के नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में मतदान होगा, इसलिए यहां अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम के चुनाव वाले क्षेत्र में अवकाश घोषित रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/holiday_7779328-m.jpg)
होने वाला है नगरीय निकाय चुनाव
आपको बताते चलें कि, प्रदेश में 46 नगरीय निकाय के 794 वार्डों में ही यह चुनाव हो रहा है। 814 वार्डों में से 25 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि चार पार्षद अन्य निकायो में चुन लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, 3422 प्रत्याशी मैदान में डंटे हुए हैं, जिनके लिए 27 सितंबर को मतदान होगा। वहीं पर इन पदों पर होने वाले चुनाव के बाद इनका परिणाम 30 सितंबर को आ जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें