Advertisment

MP School Holiday: 27 सितंबर को सभी दफ्तर और स्कूल में रहेगी सरकारी छुट्टी ! बड़ा आदेश जारी

सरकार ने 27 सितंबर यानि मंगलवार को 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।

author-image
Bansal News
MP School Holiday: 27 सितंबर को सभी दफ्तर और स्कूल में रहेगी सरकारी छुट्टी !  बड़ा आदेश जारी

मध्यप्रदेश। MP School Holiday प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरकार ने 27 सितंबर यानि मंगलवार को 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया है। बताया जा रहा है कि, चुनाव होने के चलते इन क्षेत्रों में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल आदि बंद रहेंगे।

Advertisment

इन जिलों के लिए आदेश जारी

आपको बताते चलें कि, सागर जिले के नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में मतदान होगा, इसलिए यहां अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम के चुनाव वाले क्षेत्र में अवकाश घोषित रहेगा।

publive-image

होने वाला है नगरीय निकाय चुनाव

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में 46 नगरीय निकाय के 794 वार्डों में ही यह चुनाव हो रहा है। 814 वार्डों में से 25 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि चार पार्षद अन्य निकायो में चुन लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, 3422 प्रत्याशी मैदान में डंटे हुए हैं, जिनके लिए 27 सितंबर को मतदान होगा। वहीं पर इन पदों पर होने वाले चुनाव के बाद इनका परिणाम 30 सितंबर को आ जाएगा।

school bhopal news MP School Mp election nagriya nikay chunav holidays MP School Holiday MP SCHOOL NEWS school holiday School Holidays 2022 school holiday list holidays extended to schools holidays to schools mp school holiday 2022 Mp School Holiday Big Breaking mp school news today rains school holidays school holiday due to rain school holiday in mp school holiday in vidisha school holiday list 2022 schools holidays school holiday due to heavy rain General Holiday Declared Holiday Declared
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें