भोपाल। बच्चों को एक बार फिर MP School Holiday List 2021-2022 जल्द ही कुछ दिनों के लिए स्कूलों से छुट्टि मिलने वाली है। दरअसल प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के अवकाशों को लेकर कई महीने पहले ही शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने आदेश भी जारी किया था। विभाग द्वारा जारी आदेश अवकाश की तिथि भी घोषित की गई थी, जिसमें बताया गया था कि बच्चों को शीतकालीन छुट्टियां कितने दिन की मिलेंगी। दिसंबर माह के दस दिन बीत चुके हैं। बस कुछ ही दिनों बाद शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं। शासन स्कूल शिक्षा विभाग (MP Government School Education Department) ने जो जारी आदेश में वर्ष 2021—2022 के अवकाश की लिस्ट बताई थी। इसे एक बार फिर से चैक कर लीजिए।
विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए मान्य
खास बात तो यह है कि यह शीतकालीन अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी मान्य होगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की है छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक मिलेगा हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को 7 दिन कम दिया जा रहा है। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा।
50 प्रतिशत की क्षमता से संचालित स्कूल
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार ने स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को दोबारा 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोला जा रहा है। बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास को अभी भी जारी रखा गया है। वहीं स्कूलों में भेजने के लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक होगी। बिना पेरेंट्स की परमिशन के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।