/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-School-Holiday-2023-24-स्कूलों-में-2023-24-की-छुट्टियां-घोषित-शिक्षा-विभाग-ने-जारी-किया-आदेश.jpg)
भोपाल। MP School Holiday 2023-24 : मध्य प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों और छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में साल 2023-24 की छुट्टियां घोषित करते हुए लिस्ट जारी की है। 1 मई से 15 जून तक मध्य प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई हैं।
यह भी पढ़ें-Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
स्कूलों में छुट्टी की तारीख
1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए छुट्टी
1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए छुट्टी
10 से 15 नवंबर तक दीपावली की छुट्टी रहेगी
31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/mp-school-holiday-372x559.jpg)
यह भी पढ़ें- MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिलेगी दूसरी वंदे भारत!, कब और कहां से कहां तक चलेगी?
अप्रैल में इतने दिन छुट्टी
बता दें की मध्य प्रदेश में अप्रैल माह में 4 अप्रैल को महावीर जयंती दिन मंगलवार पर भी अवकाश था। वहीं 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते स्कूल में अवकाश घोषित किया गया। 9 अप्रैल को रविवार होने के कारण स्कूलें में अवकाश रहेा। वहीं अब 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल को बंद रखा जाएगा।
इसके साथ ही 15 और 16 अप्रैल को शनिवार और रविवार होने के कारण स्कूल में अवकाश रहेगा। 22 अप्रैल को ईद उल फितर के मौके पर स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 30 अप्रैल को भी रविवार होने के कारण स्कूल में अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें- First Coin Of India : आजाद भारत का पहला सिक्का, इसपर बने नक्शे में दो देश हैं साथ
अब सत्र 2023 - 2024 के लिए अवकाश घोषित
अब मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए सत्र 2023 - 2024 के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। वहीं 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए छुट्टी घोषित की गई है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक स्कूलों में 10 से 15 नवंबर तक दीपावली की छुट्टी रहेगी। वहीं 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 अप्रैल को यह आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़े- CG News: भरोसे के सम्मेलन के लिए आ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने पूछा सवाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें