ग्वालियर में 16 जनवरी को छुट्टी
ग्वालियर में आठवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 16 जनवरी को बंद रहेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है। जिले के सीबीएससी समेत अन्य बोर्ड के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
नीमच में 16 और 17 जनवरी के लिए अवकाश घोषित
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए आदेश जारी किया है। जिले की नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 और 17 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
मंदसौर में भी 2 दिन छुट्टी
मंदसौर कलेक्टर ने भी शीतलहर और ठंड के चलते जिले के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। जिले के 8वीं तक के सभी बच्चों के लिए अवकाश घोषित की गई है।
शीत ऋतु एवं तापमान में आई अत्यधिक गिरावट को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से आठवीं तक सभी कक्षाओं के 16 एवं 17 जनवरी तक अवकाश घोषित ।#मन्दसौर#Mandsaur
— Collector Mandsaur (@CMandsaur) January 15, 2025
शहडोल में 16 जनवरी को भी अवकाश
🔶 शहडोल जिले के समस्त शासकीय अशासकीय प्राथामिक एवं माध्यमिक शालाओं, सीबीएसई, आई.ई.एस.ई. सहित कक्षा नर्सरी से 08 वीं तक के छात्र-छात्राओं का दिनॉक 15.01.2025 से 16.01.2025 को अवकाश घोषित किया किया गया है।#shahdol #शहडोल pic.twitter.com/g7rUqtZzug
— Pro JS Shahdol (@proshahdol) January 14, 2025