/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iSXmi64d-MP-News-7.webp)
MP School Holiday Cold: मध्यप्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में लगातार कठिनाई हो रही थी। इसी वजह से यह निर्णय लिया गया और कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई। प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में से कुछ जिलों में 17 तक और कुछ जिलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं।
इन जिलों में 17 जनवरी तक अवकाश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mH47cDya-MP-News-5-300x189.webp)
प्रदेश के उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिले के स्कूलों में 17 जनवरी को छुट्टी रहेगी। इन तीनों जिलों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
18 जनवरी तक इन जिलों में अवकाश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ogim8XuG-MP-News-6-300x189.webp)
अशोकनगर, रतलाम, टीकमगढ़, गुना, दतिया, छतरपुर, शाजापुर और आगर मालवा में शीतलहर और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। इन जिलों के जिला कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इन जिलों में 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल में 5 तहसीलदार-5 नायब तहसीलदार इधर से उधर: एनएस परमार को कोलार, कुनाल रावत को TT नगर सर्किल का जिम्मा
बता दें मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप तीव्र हो गया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। कई जिलों में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। यह छुट्टी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों में लागू की गई है। वहीं कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है भिंड में स्कूलों का टाइम सुबह 11 से 4 किया गया है। यह आदेश 17 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में नई आबकारी नीति में नए प्रावधान: शराब दुकानों के साथ अब नहीं खुलेंगे परमिट रूम, 1 अप्रैल से होगी लागू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें