MP School Holiday Cold: मध्यप्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलग-अलग जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों घोषित की जा रही हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी (शनिवार) को अवकाश घोषित किया है। यानी अब बच्चों को दो दिन बाद सीधे सोमवार, 20 जनवरी को ही स्कूल जाना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने निकाला स्कूलों में छुट्टी का आदेश
कड़ाके की ठंड से लोग परेशान
ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की सुबह भी चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था। दिनभर लोगों को सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए। शाम होते-होते ठंडी ने ठिठुरन पैदा कर दी। इस कड़ाके की सर्दी से ग्वालियर अंचल का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर इन अफसरों ने निकाले आदेश
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी और सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।
आगनबाड़ी केंद्रों में सिर्फ बच्चों की छुट्टी
स्कूलों की तरह ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीत लहर को ध्यान में रखकर अवकाश घोषित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में केवल बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी। केवल पोषण आहार के लिए बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र आ सकेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी की अन्य गतिविधियां यथावत संचालित करेंगीं। विभागीय परियोजना अधिकारी और समस्त पर्यवेक्षकों से इन निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
महाकुंभ में पहुंचेंगे बाबा बागेश्वर: पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज में हनुमत कथा करेंगे, जानें पूरा डिटेल
Pandit Dhirendra Krishna Shastri: प्रयागराज में चल रहे ‘महाकुंभ’ में अब बाबा बागेश्वर भी पहुंचने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिन तक महाकुंभ में हनुमान कथा का वाचन करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वो 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे और महाकुंभ में शामिल होंगे। इस दौरान वह संतों से भी मिलेंगे। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह ‘हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान बचाओ’ के जयघोष के साथ प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…