Advertisment

MP School: स्कूलों को लेकर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश, फीस बृद्धि पर लाया जा सकता है विधेयक, जानें क्या बोले मंत्री...

MP School: स्कूलों को लेकर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश, फीस बृद्धि पर लाया जा सकता है विधेयक, जानें क्या बोले मंत्री... mp-school-guidelines-will-be-issued-soon-regarding-schools-bill-can-be-brought-on-fee-hike-know-what-the-minister-said

author-image
Bansal News
MP School: स्कूलों को लेकर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश, फीस बृद्धि पर लाया जा सकता है विधेयक, जानें क्या बोले मंत्री...

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोविड- 19 से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए जाने के बाद राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में विद्यालयों के संचालन को लेकर नये दिशा-निर्देश दो दिन के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। परमार ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, 'कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई लम्बे समय से प्रभावित हो रही थी। अब ये सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं,इसलिए हम राज्य में विद्यालयों के संचालन को लेकर नये दिशा-निर्देश दो दिन के भीतर जारी कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) विधेयक 2017’’ पहले से लागू है और इसके प्रावधानों के मुताबिक निजी स्कूलों को अगर अपनी फीस में एक निश्चित प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि करनी है, तो उन्हें राज्य सरकार से इसकी अनुमति लेनी जरूरी है। परमार ने कहा कि निजी विद्यालयों की फीस नियंत्रित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर इस विधेयक में सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए हर साल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। परमार, शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोविड- 19 की स्थिति को 'पूरी तरह नियंत्रण में' बताते हुए बुधवार को घोषणा की थी कि महामारी से संबंधित सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए जाते हैं।

Advertisment
Children madhya pradesh bhopal school MP School MP School Reopen News opened opening announced addition cases of coronavirus children to school class 6 to 8 classroom few students masks and social distancing Reopen News rules of corona School Education Minister inder singh parmar school for children stricter rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें