भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार भी अब सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने अपने फैसले को वापस देते हुए स्कूलों को दोबारा 50 प्रतिशत की क्षमता से खोलने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज द्वारा दिए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में सभी स्कूल केवल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे, साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास बंद नहीं होगी, ऑनलाइन क्लास पहले की तरह ही जारी रहेगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में स्कूलों के खुलने को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा एलान किया था। जहां मंत्री इंदर सिंह ने प्रदेश में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने को लेकर निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके लिए अभिभवको की अनुमति लेना भी जरुरी नही था। इसके साथ ही मंत्री परमार ने ऑनलाइन क्लास बंद करने के भी आदेश दिए थे। हालांकि कोरोना के नए वेरिएंट के बाद सीएम शिवराज ने निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को वापस 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की बात कही है। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास भी पहले की तरह ही जारी रहेंगी।