Advertisment

MP School Fees : बढ़ेगी पेरेंट्स की टेंशन, अभिभावकों को देना होगी पूरी फीस, जुलाई 2021 का आदेश माना जाएगा रद्द

MP School Fees : बढ़ेगी पेरेंट्स की टेंशन, अभिभावकों को देना होगी पूरी फीस, जुलाई 2021 का आदेश माना जाएगा रद्द mp-school-fees-tension-of-parents-will-increase-parents-will-have-to-pay-full-fees-order-of-july-2021-will-be-considered-canceled

author-image
Preeti Dwivedi
MP School Fees : बढ़ेगी पेरेंट्स की टेंशन, अभिभावकों को देना होगी पूरी फीस, जुलाई 2021 का आदेश माना जाएगा रद्द

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब MP School Fees अभिभावकों की टेंशन बढ़ने वाली है। जी हां एक तरफ आनलाइन क्लासेस बंद होने वाली हैं तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया है। जिसमें 8 जुलाई 2021 के आदेश को रद्द कर दिय गया है। जिसके अनुसार अब प्राइवेट स्कूल संचालक पूरी फीस ले सकेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ अभी तक स्कूल फीस को लेकर चल रहा भ्रम दूर हो गया है।

Advertisment

एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी के अनुसार आदेश जारी होने के बाद से स्कूल द्वारा पूरी फीस ली जा सकती है। सिर्फ मध्यप्रदेश में ही अब तक ट्यूशन फीस ली जा रही है, जबकि देशभर में प्राइवेट स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं। नए आदेश के बाद फीस को लेकर भ्रम अब दूर हो गए हैं।

कोर्ट ने लगाई थी फटकार —
आपको बता दें उच्च न्यायालय जबलपुर में चल रहे मामले में 9 नवंबर को कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए आदेशित किया था। कोर्ट ने कहा कि 3 मई 2021 को पारित आदेश की अनदेखी करते हुए 8 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश में सिर्फ शिक्षण शुल्क लिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। जवाब में सरकार ने उच्च न्यायालय में 12 नवंबर को हलफनामा दिया था कि वे 15 दिन के अंदर उचित कार्रवाई करेंगे।

क्या कहा है न्यायालय ने —
उच्चतम न्यायालय ने कहा गया कि सत्र 20-21 के लिए निजी स्कूल कुल फीस का 85% ही ले सकेंगे, किंतु सत्र 21-22 के लिए सामान्य लागू फीस ली जाएगी। किन्तु मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा इन आदेशों के विपरीत 8 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश के निजी स्कूलों को सत्र 21-22 में भी केवल शिक्षण शुल्क ही लेने का आदेश जारी किया था। इसके खिलाफ एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल द्वारा न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। इसके फलस्वरूप सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। सत्र 21-21 में लिए जाने वाले शुल्क को लेकर सभी भ्रम समाप्त हो गए हैं। निजी स्कूल सत्र 21-22 के लिए पहले से निर्धारित फीस ले सकता है।

Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi bansal mp news today mp school fees Private school operators will be able to charge full fees in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें