/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-School-Exam-1-1.jpg)
हाइलाइट्स
- 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
- राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की प्रश्नपत्र और कॉपियां
- इस बार 50 हजार 333 परीक्षार्थी होगें शामिल
MP School Exam: एमपी में बोर्ड परीक्षाओं साथ अब लोकल परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। बता दें, इंदौर जिले में 27 फरवरी से राज्य शिक्षा केंद्र की तीसरी,
चौथी, छठी और सातवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 4 मार्च को खत्म हो जाएंगी। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी स्कूल परीक्षा(MP School Exam)के लिए प्रश्नपत्र और कॉपियां भी जारी कर दी हैं।
12वीं के बचे हैं पांच पेपर
वहीं एमपी स्कूल की परीक्षा(MP School Exam)कल से शुरू हो रहीं है जबकी माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम दौर पर हैं।
इसके चलते आज 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। जबकी 12वीं के अभी पांच पेपर शेष हैं।
भोपाल से जारी की गई हैं कॉपियां
जिला परियोजना समन्वयक शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि(MP School Exam)एमपी स्कूल परीक्षाओं में इस बार 50 हजार 333 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
इन परीक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी विषय के पेपर की साफ्ट कापी भेजी गई है, जिसे स्कूल स्तर पर प्रिंट करवा लिया गया है। वहीं कॉपियों भी भोपाल से ही आई है।
इस समय पर आयोजित होगी परीक्षाएं
एमपी स्कूल की परीक्षा(MP School Exam)दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा।
एक संकुल की कापियां दूसरे संकुल में भेजी जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि परिणाम 30 मार्च तक जारी कर दिए जाएं।
बता दें कि इस बार कक्षा तीसरी में 13 हजार 505, चौथी में 10 हजार 542, छठी में 12 हजार 445 और सातवीं में 13 हजार 841 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
25 हजार शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेक करने के लिए 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है।
इन शिक्षकों को एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स की करीब 17 लाख कॉपियां चेक करनी हैं।
एमपी बोर्ड इवैल्युएशन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को और 12वीं की 05 मार्च, 2024 को खत्म होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें