भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार भी अब सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने अपने फैसले को वापस देते हुए स्कूलों को दोबारा 50 प्रतिशत की क्षमता से खोलने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज द्वारा दिए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में सभी स्कूल केवल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे, साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास बंद नहीं होगी, ऑनलाइन क्लास पहले की तरह ही जारी रहेगी।
शिक्षा मंत्री का बयान
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैलता है तो परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ सकती है। जिससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। बता दें कि 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने की गाइडलाइन पहले जैसी रहेगी, परिजनों की सहमति स्कूली बच्चों के लिए अनिवार्य होगी। वहीं ऑनलाइन, दूरदर्शन के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी, इसके साथ ही परमार ने फीस को लेकर कहा कि स्कूल फीस के आदेश पहले जैसे होंगे, बच्चों के परिजन को फीस पूरी देनी होगी।