भोपाल। MP School Education Department: मध्यप्रदेश की स्कूलों में अब वीर सावरकर का पाठ पढ़ाए जाएगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी है। दरअसल, भारत की आजादी में वीर सावरकर का अपूरणीय योगदान है। वह ही ऐसे पहले लेखक थे, जिन्होंने 1857 के आंदोलन को ‘स्वतंत्रता संग्राम’ कहा था।
बच्चों को क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ाएंगे
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार ने कहा है कि हम बच्चों के लिए वीर सवरकर और क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ाने का काम करेंगे। इसके लिए नए पाठ्यक्रमों के लिए जोड़ा जाएगा। मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विदेशी अक्रांताओं को पाठ्यक्रम में स्थान दिया।
#WATCH | Madhya Pradesh government to include chapter on Veer Savarkar in school syllabus.
Unfortunately, Congress did not teach about the true revolutionaries of India. We will include biographies of true heroes and the new syllabus will include Veer Savarkar, Bhagavad Gita… pic.twitter.com/rwgPOfgtu5
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2023
सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में हम सच्चे नायकों की जीवनियां शामिल करेंगे और नए पाठ्यक्रम में वीर सावरकर, भगवद गीता संदेश, भगवान परशुराम, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और अन्य को शामिल किया जाएगा।
अब राजनीति भी शुरू
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा क्रांतिकारियों के पाठ को पुस्तकों में शामिल किए जाने की बात पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। मंत्री ने कहा है कि दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार ने भारत के क्रांतिकारियों के लिए इतिहास के पन्नों में जगह नहीं दी।
इधर, मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक ने सवारकर को शिक्षा में शामिल करने पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें-
Udd Jaa Kaale Kaava 2.0 Out: फिर से रिलीज हुआ ‘उड़ जा काले कावा’ तारा की आवाज में खोई नजर आई सकीना
Sukma Naxalite News: अपहरण के बाद नक्सलियों ने दिया वरदात को अंजाम, दहशत में ग्रामीण
WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप के इस बेस्ट फीचर से एक साथ कर सकेंगे 32 लोगों को Video Call