Advertisment

MP School Education Department : प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के डेट बढ़ी, यहां देखें जानकारी

MP School Education Department : प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के डेट बढ़ी, यहां देखें जानकारी, MP School Education Department: Date of document verification of primary teacher recruitment extended, see information here

author-image
Bansal News
MP School Education Department : प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के डेट बढ़ी, यहां देखें जानकारी

mp primary teacher recruitment 2022-23 मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2022-23 के दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब जारी सूचना के अनुसार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के डेट को 6 फरवरी 2023 से बढ़ाकर 19 जनवारी 2023 कर दिया गया है। इससे पहले दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी से बढ़ाकर 6 जनवरी की गई थी। इस संबंध में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उम्मीदवारों के लिए किन कागजों के साथ अपडेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है। साथ ही इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल http://trc.mponline.gov.in पर जाकर भी जानकरी जुटा सकते हैं।

Advertisment

publive-image

काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है नियोजन 

यहां बता दें कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET वर्ग-3) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू हुई थी, जिसे 30 दिसंबर तक अपलोड किए जाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब अपडेशन की इस तारीख को बढ़ाते हुए19 जनवरी कर दिया गयाहै। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने अपनेट ट्विटर अकाउंट पर भी इससे संबंदित जानकारी साझा की है। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से नियोजन किया जाना है।

उम्मीदारों का बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की गई थी, जिसमें बताया गया था​ कि चयनित अभ्यार्थियों को फरवरी 2023 में ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल​ शिक्षा विभाग में 7429 और जनजातीय विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त भर्ती होनी है। लेकिन अब ऐन वक्त पर मैरिट लिस्ट जारी न होने से अभ्यार्थियों की परेशानी भी बढ़ी हुई है।

Recruitment MP Teacher recruitment mp teacher bharti primary teacher teacher jobs up teacher bharti nvs teacher recruitment 2022 teacher bharti 2022 school education department mp Department of School Education madhya pradesh school education department mp school education department news school education department ने जारी किए निर्देश school education department contact mp primary teacher b.ed teacher bharti 2023 bihar teachers bharti 2023 kvs teacher recruitment 2023 mp education department news mp primary teacher vacancy 2023 MP School Education Department: Date of document verification of primary teacher recruitment extended mp school education department! after 14 years primary teacher recruitment 2023 prt teachers recruitment 2023 school education department mp latest update school education department very big news school education department was released see information here teachers recruitment 2023 teachers school education department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें