भोपाल। MP School Chalen Abhiyan: एमपी में आज से ‘स्कूल चलें हम अभियान’ की शुरूआत हो रही है। इस अवसर पर प्रदेश के शासकीय स्कूलों में ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर से इसकी शुरूआत करेंगे। जहां प्रदेश के पहले सीएम राइस स्कूल का लोकार्पण करेंगे।
25 करोड़ की लागत से बना सीएम राइज स्कूल (Shajapur CM Rise School)
आपको बता दें आज से स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत हो रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करेंगे। 25 करोड़ की लागत से बने इस स्कूल को उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर के गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे।
गुलाना में 25 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण भी करेंगे। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रवेशिका का विमोचन और विकास पर्व के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही हितलाभ वितरण करेंगे।
होगा सीधा प्रसारण (School Chalen Abhiyan Live TeleCast)
राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम शाजापुर के गुलाना में नव-निर्मित सीएम राइज विद्यालय में होगा। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी सहित अन्य संचार माध्यमों पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
सीएम ने की अपील (CM Shivraj)
आपको बात दें मध्यप्रदेश में आज से “स्कूल चलें हम अभियान” की शुरूआत हो रही है। इसके लिए स्कूलों में होने वालो कार्य 3 दिन तक चलेगा। 19 जुलाई को इसकी समाप्ति होगी। इसके लिए सीएम शिवराज ने अभिभावकों को स्कूल में आकर अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
CM Shivraj, पहला सीएम राईज स्कूल,School Chalen hum abhiyan Live Telecast, School Chalen Hum Abhiyan,Shajapur CM Rise School, mp breaking news, today mp hindi news, shajapur news, “भविष्य से भेंट” , स्कूल चलें हम अभियान’