Advertisment

Shajapur News: गुलाना का नाम बदलकर हुआ गोलाना, अब कहलाएगी नगर पंचायत, विकास पर्व पर CM शिवराज की बड़ी घोषणा

विकास पर्व पर गुलाना का नाम बदलकर गोलाना करके ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया गया है cm ने पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया|

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur News: गुलाना का नाम बदलकर हुआ गोलाना, अब कहलाएगी नगर पंचायत, विकास पर्व पर CM शिवराज की बड़ी घोषणा

शाजापुर। Shajapur News: विकास पर्व के दौरान सीएम शिवराज को बड़ी सौगात देते प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण क्या है। इस अवसर पर गुलाना का नाम भी बदलकर गोलाना कर दिया गया है। जिसके बाद अब ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया जाएगा। आपको बता दें इस अवसर पर उन्होंने गोलारा कर दिया गया है।

Advertisment

मध्यप्रदेश में बना रहा शिक्षा का रिकार्ड

विकास पर्व के अवसर पर सीएम शिवराज ने यहां प्रदेश के पहले नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रवेशिका का विमोचन किया गया। ​इसके बाद विकास पर्व के तहत विकासकार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां पर 132 केबी का बिजली का उपकेंद्र बनाया जाएगा।

गुलाना अब कहलाएगा गोलाना

इस अवसर पर सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए शाजापुर के गुलाना का नाम गोलाना कर दिया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में शिक्षा की उपलब्धि बताते हुए बताया कि 2003 की तुलना में स्कूली बच्चों का ड्रॉप आउट दर प्राथमिक स्तर पर 15% से घटकर 1.35% और माध्यमिक स्तर पर 24.70% से घटकर 6.36% रह गया है।

इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश बना पहला राज्य

सीएम ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, पोलिटेक्निक में हिंदी भाषा में पढाई प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बना। गुलाना में 'स्कूल चले हम' कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने करीब 25 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया। गोलाना का सीएम राइज स्कूल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा।

Advertisment

विद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।  गोलाना में बायपास का काम भी स्वीकृत किया जायगा। महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास में आवश्यकता अनुसार काम किया जाएगा। कुमारिया खास में मनकामनेश्वर मंदिर का जीर्णोंउद्धार किया जायगा।

सीएम ने की अपील (CM Shivraj) 

आपको बात दें मध्यप्रदेश में आज से “स्कूल चलें हम अभियान” की शुरूआत हो चुकी है। स्कूलों में तीन दिन तक ये ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  19 जुलाई को इसकी समाप्ति होगी। इसके लिए सीएम शिवराज ने अभिभावकों को स्कूल में आकर अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

CM Shivraj, School Chalen hum abhiyan, Shajapur CM Rise School,today mp hindi news,पहला सीएम राईज स्कूल, Live Telecast, School Chalen Hum Abhiyan,mp breaking news,  shajapur news, “भविष्य से भेंट” , स्कूल चलें हम अभियान’ ,नव भारत साक्षरता कार्यक्रम, गुलाना का नाम बदलकर हुआ गोलाना, विकास पर्व ,सीएम शिवराज, हिंदी भाषा में पढ़ाई करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश, एमपी हिंदी न्यूज़ 

Advertisment
cm shivraj today mp hindi news School Chalen hum abhiyan Shajapur CM Rise School
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें