हाइलाइट्स
- भोपाल के बाणगंगा चौराहा पर हुआ था स्कूल बस हादसा
- सीएम मोहन यादव ने पुलिस-परिवहन को दिए निर्देश
- अनफिट, बिना परमिट, रजिस्ट्रेशन बसों की होगी जांच
MP CM Mohan Yadav Bhopal RTO: भोपाल के बाणगंगा चौराहा पर स्कूल बस (School Bus) हादसे के बाद से मोहन सरकार (Mohan Government) ने कड़ा रूख अपना लिया है। स्कूल बस मालिक (School Bus Owner) और भोपाल आरटीओ (Bhopal RTO) पर कार्रवाई के बाद अनफिट वाहनों (Unfit Vehicles) के खिलाफ विशेष जांच अभियान (Special Investigation Operation) शुरू कर दिया है।
सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पुलिस और परिवहन विभाग को आज यानी मंगलवार, 13 मई से बिना नियम के वाहनों पर संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने DGP कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) और परिवहन अधिकारी (transport officer) से कहा हैं कि स्कूल बस वाहनों की फिटनेस की जांच की जाएं। फिटनेस के अलावा वाहनों के परमिट और रजिस्ट्रेशन की भी जांच करें। सीएम मोहन यादव ने कहा दोषी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा (Road Safety) में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बस का ब्रेक फेल (Brake Failure) होने से हादसा हुआ था।
हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई
भोपाल के बाणगंगा चौराहे (Banganga Square) पर बस की टक्कर से डॉक्टर आयशा खान (Dr. Ayesha Khan) की मौत हो गई थी। चौराहा पर 10 से अधिक वाहन चालक ग्रीन सिग्नल (Green Signal) के इंतजार में खड़े थे। इस बीच स्कूल बस ने पीछे से वाहनों को रौंदते हुए गुजर गई। इस हादसे में डॉक्टर आयशा की मौत हो गई जबकि अन्य पांच वाहन चालक घायल हो गए थे।
14 जून को था आयशा का निकाह
अगले महीने 14 जून को आयशा का निकाह (marriage) तय था। घर में निकाह की तैयारी चल रही थी। आयशा की मां कार्ड बांट रही थी। इधर हादसे में आयशा की जान चली गई। जिससे निकाह की खुशियां कुछ ही पल बाद मातम में बदल गई। आयशा की मौत के बाद से मप्र सरकार ने कड़ा रूख अपना लिया। दोपहर से मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: Cinepolis Bhopal RS99 Movie Offer: भोपाल में सिर्फ ₹99 में देखें कोई भी मूवी, Cinepolis का Blockbuster Tuesdays ऑफर
संभागायुक्त ने RTO को किया सस्पेंड
इस मामले भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह (Divisional Commissioner Sanjeev Singh) आरटीओ जितेंद्र शर्मा (RTO Jitendra Sharma) से प्राथमिक जांच कराई। जिसमें सामने आया हादसे वाली बस का फिटनेस 5 महीने पहले खत्म हो चुका है। जांच में अनफिट स्कूल बस मालिक (Unfit School Bus Owners) और ड्राइवर पर एफआईआर (FIR Against Driver) की। लापरवाही पर संभागायुक्त ने आरटीओ जितेंद्र शर्मा (RTO Jitendra Sharma) को सस्पेंड कर दिया।
स्कूल बस हादसे में सरकार का एक्शन, भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा सस्पेंड, बस ड्राइवर-मालिक के खिलाफ FIR
Bhopal Doctor Bus Accident RTO Suspend: भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर बस की टक्कर से हुई डॉक्टर की मौत के मामले में एक्शन लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस अनफिट थी और फिर भी सड़क पर दौड़ रही थी। ये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की गंभीर लापरवाही है। संभाग आयुक्त ने भोपाल RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही बस ड्राइवर और मालिक पर FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…