Advertisment

MP School Bus New Rule: बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला, बस ऑपरेटर्स को करना होगा ये काम, कलेक्टर के आदेश

MP School Bus New Rule: बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला, बस ऑपरेटर्स को करना होगा ये काम, कलेक्टर के आदेश mp-school-bus-new-rule-bhopal-collector-kaushalendra-vikram-singh-bhopal banganga accident hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP-School-Bus-New-Rule

MP-School-Bus-New-Rule

MP Bhopal School Bus New Rule: बाणगंगा चौराहे पर हाल ही में हुए स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों की फिटनेस रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। अब स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले सभी बस ऑपरेटरों को फिटनेस सर्टिफिकेट और अन्य सुरक्षा दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में जमा कराने होंगे।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत सख्त नियम लागू

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में भोपाल के करीब 90 स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों और बस ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 18 मापदंडोंकी जानकारी PPT के माध्यम से दी। डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि गाइडलाइंस का पालन करने वालों पर सड़क पर ही सख्त कार्रवाईकी जाएगी।

ये हैं स्कूल बसों के लिए जरूरी सुरक्षा मानक (Supreme Court Guidelines for School Buses):

  • बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट और वैध इंश्योरेंस होना जरूरी
  •  

    ड्राइवर के पास हेवी व्हीकल लाइसेंस और कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए

  •  

    नियम उल्लंघन पर ड्राइवर को हटाया जाए, खासकर ओवरस्पीडिंग या नशे की स्थिति में

     

  • स्पीड गवर्नर और आगे-पीछे सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

     

  • बच्चों की संख्या निर्धारित सीटों से अधिक नहीं हो

     

  • बस का रंग पीला और सामने-पीछे ‘स्कूल बस’ लिखा होना चाहिए

     

  • किराए की बस पर ‘ऑन स्कूल ड्यूटी’ लिखा हो

     

  • GPS सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य

     

  • खिड़कियों में ग्रिल, दरवाजों पर सुरक्षित सिटकनी और बैग रखने की उचित व्यवस्था

     

  • छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला स्टाफ की उपस्थिति

     

  • ड्राइवर के पास सभी छात्रों की सूची, ब्लड ग्रुप और स्टॉप जानकारी होना जरूरी
Advertisment

प्रबंधन को करना होगा स्वयं सुरक्षा ऑडिट

स्कूल शुरू होने से पहले सभी बस ऑपरेटरों को एक ट्रांसपोर्ट अधिकारी नियुक्त कर बसों की फिटनेस जांच, ड्राइवर की स्क्रीनिंगऔर ओरिएंटेशनकराना अनिवार्य है। इसके बाद संयुक्त प्रमाण पत्रबनाकर प्रशासन को जमा करना होगा। नशे के आदी ड्राइवर या कंडक्टर को नौकरी पर नहीं रखा जाएगा। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को समय-समय पर बसों में सफर कर स्वयं सुरक्षा ऑडिटकरना होगा।

चेकिंग अभियान जारी, 41 बसों पर कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियानसोमवार को भी जारी रहा। 19 स्थानों पर करीब 215 स्कूल और यात्री बसों की चेकिंग की गई, जिसमें 41 बसों पर मोटर व्हीकल एक्टके तहत कार्रवाई की गई। यह अभियान 31 मई तक लगातारचलेगा।

यह भी पढ़ें: तुर्किये की कंपनी “असिस” की जांच के आदेश: विजयवर्गीय बोले- राष्ट्र सर्वोपरि, भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

Advertisment

hindi news Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh बच्‍चों की सुरक्षा MP School Bus New Rule स्कूल बस सुरक्षा फिटनेस सर्टिफिकेट स्कूल बस सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन स्कूल बस स्कूल बस चेकिंग भोपाल ट्रैफिक नियम स्कूल बस स्कूल बस फिटनेस रिपोर्ट बस ड्राइवर नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें