Mp School Big Breaking:मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 5 और 8 के बोर्ड छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह खबर इन छात्रों के लिए काफी बड़ी है। शेड्यूल के साथ के स्कूल के छात्रों को लिए शुल्क में भी राहत दी है। सरकार के एलान के बाद पांचवीं और आठवीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम फीस नहीं देने पड़ेगी। इसका सीधे सीधे असर निजी स्कूलों पर पड़ेगा। इसके बाद निजी स्कूलों को तकरीबन 23 करोड़ रुपए का भार आएगा।
राज्य सरकार के कक्षा 5 और 8 के बोर्ड फीस माफ़ करने से प्रदेश लगभग 40 हजार से ज्यादा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 32 लाख छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलने वाला है। इससे पहले कक्षा पांच में विद्यार्थियों के लिए 50 रुपए जबकि कक्षा आठ में पढ़ छात्रों के लिए 100 रुपए परीक्षा शुल्क देने होता था। सरकार के इस फैसले का असर भी अब दिखने लगा है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है।