Advertisment

MP Sawan Special Train: भोपाल के RKMP से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, IRCTC की 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन में इतना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

सावन में भगवान शिव के लिए तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से रेलवे सावन स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Sawan Special Train: भोपाल के RKMP से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, IRCTC की 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन में इतना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

भोपाल। MP Sawan Special Train-Bharat Gaurav Train IRCTC: सावन में भगवान शिव के लिए तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से रेलवे सावन स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। जिसमें यात्री सात ज्योतिर्लिंग (Seven Jyotirlinga) के दर्शन कर पाएंगे। आपको बता दें IRCTC 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Train) का संचालन 18 जुलाई से करने जा रहा है। इसके लिए कितना खर्च आएगा और किस रूट (Train Rout) से चलेगी आइए जानते हैं।

Advertisment

इस दिन से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन -MP Sawan Special Train-IRCTC:

अगर आप भी सावन में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है। आपको बता दें मप्र के तीर्थयात्रियों के लिए आईआरसीटीसी यानि IRCTC सावन में स्पेशल ट्रेन (MP Sawan Special Train-IRCTC) शुरू करने जा रहा है। जो 18 जुलाई से शुरू होगी। जिसमें तीर्थयात्री सात ज्योतिर्लिंग के कर दर्शन सकेंगे।

जबलपुर से रवाना होगी सावन स्पेशल ट्रेन - MP Sawan Special Train-IRCTC From Jabalpur : 

जानकारी के अनुसार यह सावन स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई को जबलपुर से रवाना होगी। जो रानीकमला पति रेलवे स्टेशन से होते हुई द्वारका-शिर्डी चलेगी। जिसमें तीर्थयात्रियों को 10 रात और 11 दिन का भ्रमण करने मिलेगा। इसमें दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आपको बता दें IRCTC द्वारा 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

Advertisment

कहां कहां जाएगी द्वारका-शिर्डी सावन स्पेशल ट्रेन - Dwarka-Shirdi Sawan Special Train: 

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित ये ट्रेन द्वारका, शिर्डी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन तो कराएगी ही। साथ ही साथ ये सावन में देश के सात ज्योतिर्लिंग का भ्रमण भी कराएगी। ये ट्रेन जबलपुर से 18 जुलाई को रवाना होगी। इस ट्रेन को 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन (Bharat Gourav Tourist Train) दिया गया है।

ये रहेगा रुट - MP Sawan Special Train-Route: 

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जिसमें 10 रातें/11 दिन की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवड़िया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

Advertisment

इतना आएगा ख़र्च- MP Sawan Special Ticket Price and Cost: 

अगर आप भी इस भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से सावन में यात्रा करना चाहते है। तो आपको बता दें इसके लिए यात्रियों को इकॉनामी श्रेणी में 19 हजार 300 रुपए प्रति व्यक्ति और स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 31 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ेंगे।

भारत गौरव ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा -Bharat Gaurav Train Facility: 

भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल हैं। यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।

MP Sawan Special Train,  RKMP, IRCTC , Bharat Gaurav Train, jTicket Price, jyotirlinga, Dwarka-Shirdi Sawan Special Train, RKMP, 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल, द्वारका-शिर्डी स्पेशल ट्रेन

Advertisment
IRCTC Rani Bharat Gaurav Train 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन 7 jyotirlinga Dwarka-Shirdi Sawan Special Train MP Sawan Special Train RKMP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें