हाइलाइट्स
- सतना में पंचायत सचिव और सब इंजीनियर घूस लेते पकड़े गए
- रीवा EOW टीम ने पंचायत कार्यालय में ही कार्रवाई की
- पुलिया निर्माण के मूल्यांकन व भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत
MP Corruption Case: मध्यप्रदेश के सतना जिले के सोहावल जनपद में रिश्वतखोर पंचायत सचिव और सब इंजीनियर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। EOW (आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो) की रीवा टीम ने दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में की गई।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने जनपद पंचायत सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) रीवा ने किया डबल ट्रैप- जिला सतना के जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को ₹10000/- एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जैसों को ₹5000/- की रिश्वत लेते रहेंगे हाथों पकड़ा । pic.twitter.com/xWmLgSxZ8e
— EOW(Economic Offences Wing),Madhya Pradesh (@Eow_MP) March 4, 2025
EOW रीवा ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने ईओडब्ल्यू रीवा में शिकायत की थी कि ने जनपद पंचायत सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह पुलिया निर्माण के मूल्यांकन और भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहे हैं और लम्बे समय से मूल्यांकन और भुगतान का काम लटकाए हुए हैं।

सब इंजीनियर को 10 हजार और पंचायत सचिव को 5 हजार लेते पकड़ा
इसके बाद योजना के मुताबिक सब इंजीनियर रमेश सिंह को 10 हजार रुपए और पंचायत सचिव ने 5 हजार रुपए की मांग की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: भोपाल में नाबालिग से रेप मामले में नया मोड़: लड़की ने बदला बयान, आरोपी ने वीडियो जारी कर बताया था ‘षडयंत्र’
13 सदस्यीय टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ईओडब्ल्यू की 13 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में इस टीम में निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक और उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अधिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
MP News: एमपी में सरकारी कर्मचारियों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, अपनी लंबित मांगों को लेकर किया सुंदरकांड का पाठ
MP News: मंत्रालय सेवा के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार (4 मार्च) मंत्रालय में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने मंत्रालय के एक नंबर गेट के पास स्थित मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का अखंड पाठ किया। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक अपने साथियों के साथ सिर पर रामचरित मानस लेकर मंदिर पहुंचे। यहां भगवान और पोथी की पूजा-अर्चना के बाद संगीतमय पाठ शुरू हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…