MP Satna News: मध्यप्रदेश में चुनावी समर के बीच कांग्रेस की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला विधायक ने पार्टी नेता पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले में जांच की बात कही है।
अपने ही पार्टी नेता पर दर्ज करवाई शिकायत
दरअसल, सतना की रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू और उनके समर्थकों पर अभद्रता और धक्का-मुक्की करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला विधायक ने पुलिस को बताया कि मनोज बागरी और उनके कुछ साथी शराब पीकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए, सभी ने विधायक का विरोध किया।
महिला विधायक और असिस्टेंट के साथ की अभद्रता
इस बीच उनका हाथ पकड़ने की कोशिश भी की गई और उनकी महिला असिस्टेंट के साथ भी धक्का मुक्की की गई। विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता है और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
महिला विधायक ने जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता हैं और दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। वह विधानसभा चुनाव की टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे
MP Satna News, Congress MLA, Satna Congress MLA, Congress MLA Kalpana Verma, Woman MLA made serious allegations against her own party leader, एमपी सतना न्यूज़, कांग्रेस विधायक, सतना कांग्रेस विधायक, कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा, महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाए गंभीर आरोप