Advertisment

सतना में रोजगार सहायक को EOW ने पकड़ा: 5 हजार रुपए रिश्वत लेने का लगा आरोप

Satna Employment Assistant Corruption Case: सतना में एक रोजगार सहायक को ईओडब्लू ने रिश्वत के आरोप में पकड़ लिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Satna Employment Assistant Corruption Case

Satna Employment Assistant Corruption Case: सतना जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई सोहावल जनपद में 17 दिन के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

Advertisment

रिश्वत की राशि और आरोप

आरोपी रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत सोहौला के सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास से निर्माण कार्य का भुगतान कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांगा था। इसके बाद सरपंच पति की शिकायत पर टीम ने उसे 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास चौरसिया ने रोजगार गारंटी योजना के तहत पानी की टंकी और दो नालियों का निर्माण कराया था। इस काम की कुल लागत 1 लाख 60 हजार रुपये थी। भुगतान के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी। इसी के लिए आरोपी 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था।

स्कूल के सामने बुलाकर ली रिश्वत 

आरोपी ने रिश्वत की राशि लेने के लिए फरियादी को ग्राम पंचायत बाबूपुर में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया था। वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फरियादी भगवानदास पेशे से किसान हैं। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल रही।

Advertisment

MP New Police Stations: मध्यप्रदेश में खुलेंगे 8 नए पुलिस थाने, महाकाल लोक नया थाना, बागेश्वर धाम में बनेगी चौकी

MP New Police Stations: मध्यप्रदेश में 8 नए थाने खुलेंगे। भोपाल में एक नया थाना बनेगा। उज्जैन, सीधी समेत मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में 8 नए थाने खुलेंगे। एक नई चौकी बनेगी। पुलिस चौकियों को अपग्रेड करके थाना बनाया जाएगा। महाकाल लोक में नया थाना और बागेश्वर धाम में पुलिस चौकी बनेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

madhya pradesh Satna News EOW Captured Employment Assistant Satna Rojgar Sahayak Corruption Case Satna Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें