हाइलाइट्स
-
सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पार्टी से निष्कासित
-
सतीश शर्मा पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
-
बीजेपी हाईकमान ने की कार्रवाई
Satna BJP News: मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शर्मा पर एक महिला के साथ अश्लील चैट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे थे।
प्रदेश बीजेपी ने किया निष्कासित
पार्टी ने इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर उन्हें निष्कासित किया। बीजेपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी में इस तरह के अनैतिक आचरण के लिए कोई जगह नहीं है।
महिला ने सतीश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि एक महिला ने सतीश शर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला सीधे पार्टी हाईकमान तक पहुंचा। जांच और तथ्यों के संज्ञान के बाद पार्टी नेतृत्व ने तत्काल निष्कासन का निर्णय लिया ताकि पार्टी की छवि को नुकसान से बचाया जा सके।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि “बीजेपी नैतिक मूल्यों पर आधारित संगठन है और किसी भी प्रकार के दुराचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
ये भी पढ़ें: Satna News: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान एक-एक कर डूबे तीनों लड़के

विधायक प्रीतम लोधी, सागर और देवास की महापौर नहीं पहुंची
बीजेपी ने पार्टी की छवि खराब करने के मामले में शनिवार को अपने दो विधायक प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी के साथ ही देवास की महापौर गीता अग्रवार, सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया था।
इनमें से सिर्फ मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार भोपाल पहुंचे थे। इनसे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने बात की। इनके अलावा विधायक प्रीतम लोधी, सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी और देवास की महापौर गीता अग्रवार नहीं पहुंची। अब देखना कि गैरहाजिर नेताओं के खिलाफ प्रदेश बीजेपी संगठन क्या एक्शन लेता है।
ग्वालियर में केंद्रीय रोजगार मेला: पीएम मोदी ने वर्चुअली किया संबोधित, सिंधिया ने सौंपे 300 युवाओं को नियुक्ति पत्र
Gwalior Rozgar Mela: ग्वालियर में हुए केन्द्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के मौके बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से नए अवसर पैदा हुए हैं। आज इस रोजगार मेले में कई युवा नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…