/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-SAS-Officers-IAS-Award-News.webp)
MP SAS Officers IAS Award: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 16 अफसर आईएएस बन गए हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने वर्ष 2023 एवं 2024 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के खाली पदों के विरुद्ध मध्य प्रदेश राज्य प्रशासन सेवा के 16 अफसरों को IAS अवार्ड करने का नोटिफिकेशन सोमवार, 8 सितंबर को जारी कर दिया है।
8 सितंबर को जारी किए नोटिफिकेशन
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा 8 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में वर्ष 2023 के लिए मध्य प्रदेश के जिन आठ अफसर को इस अवार्ड किया गया है। उनमें नारायण प्रसाद नामदेव, डॉक्टर कैलाश बुंदेला, नंदा भलावी खसरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी और जितेंद्र सिंह चौहान का नाम है।
[caption id="attachment_891473" align="alignnone" width="1290"]
MP SAS Officers IAS Award:[/caption]
खाली हुए पदों पर 8 अफसरों को अवार्ड
इसी तरह 1 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 31 दिसंबर 2024 के बीच खाली हुए इस के पदों के विरुद्ध 8 अफसर को इस अवार्ड किया गया है। इन अफसर में संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश खसरे, शैली कानस ,रोहन सक्सेना ,कविता बतला ,सपना अनुराग जैन और आशीष कुमार पाठक के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : MP Congress Survey 2025: मध्यप्रदेश कांग्रेस में 61 हजार BLA, कट्टर सिर्फ 12 हजार और BJP आईडियोलॉजी वाले 3 हजार निकले
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें