/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Sarpanch-Girlfriend.webp)
MP Sarpanch Girlfriend
रिपोर्ट- कमलेश सारडा, नीमच
MP Sarpanch Girlfriend: मध्य प्रदेश के नीमच में घर से 210 किमी दूर सरपंच साहब अपनी महिला मित्र के साथ गुड टाइम बिताने के लिए होटल पहुंचे थे। यह होटल उज्जैन में था।
सरपंच रिफ्रेशमेंट के बाद होटल से बाहर निकले और महिला मित्र के साथ घूमने के लिए कार से जा रहे थे। कार आगे बढ़ती इससे पहले ही सरपंच को सामने पत्नी दिख गई।
पत्नी नीमच से पति का पीछा करते हुए उज्जैन पहुंच गई थी। इसके बाद सड़क पर बवाल हो गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856612005375029538
सावन पंचायत के सरपंच से जुड़ा है मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला नीमच जिले के सावन पंचायत का है। सावन पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली का कथित रूप से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ अफेयर चल रहा है।
इसकी खबर सरपंच की पत्नी को थी, लेकिन वह मौके की ताक में थी कि दोनों को रंगेहाथ पकड़ा जाए। सरपंच अक्सर आंगबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बाहर जाते थे। इस बार सरपंच ने नीमच से उज्जैन आकर एक होटल में समय बिताने का फैसला किया।
पत्नी को लग गई भनक
सरपंच पति के प्लान के बारे में पत्नी को कहीं से भनक लग गई। पति अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन के एक होटल में रुका था। वह नीमच से कार के जरिए ही यहां तक पहुंचा था।
होटल में समय व्यतीत करने के बाद दोनों बाहर निकले थे। पत्नी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई थी।
कार में बैठते ही पकड़ा
आपको बता दें कि सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ होटल से बाहर निकले तो पत्नी ने उन्हें रंगेहाथों दबोच लिया। वह सीधे पति के गर्लफ्रेंड की पिटाई करने लगती है। इस दौरान वह पूछती है कि तुम कौन।
इस पर पत्नी कहती है कि तुम थाने चलो हम बताते हैं। बीच सड़क पर होटल के बाहर वह गर्लफ्रेंड को पीटती रही है। इस दौरान सरपंच हाथ से चेहरा ढककर चुपचाप कार में बैठा रहा है। वह कुछ नहीं बोल रहा है।
इस दौरान परिवार के लोगों ने ही इसका वीडियो बनाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं, पत्नी और उसके परिवार के लोग सरपंच और महिला मित्र को लेकर थाने पहुंच गए हैं। महिला उज्जैन के नानखेड़ा थाने में बैठी हुई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जानकारी दी है कि अभी तक दोनो पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत आने बाद ही उनपर कार्रवाई की जाएगी।
सरपंच ने कर रखी है दो शादी
जानकारी में सामने आया कि जितेंद्र माली वर्तमान में गांव सावन का सरपंच है। सबसे पहले जितेंद्र ने मंदसौर निवासी एक महिला से शादी की थी।
उज्जैन में हंगामा कर रही महिला उसकी दूसरी पत्नी है। साथ ही कहा जा रहा है कि जिस महिला के साथ सरपंच को पकड़ा गया है, उससे भी वह शादी करने वाला था।
महिला मित्र ने किया पत्नी होने का दावा
इधर हाई वाल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस के सामने तीसरी महिला भी दावा कर रही है कि वह जितेंद्र माली की पत्नी है। हालांकि ग्रामीण बता रहे हैं कि सरपंच के साथ पकड़ी गई महिला गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।
जितेंद्र माली के सरपंच बनने के बाद उसके संपर्क में आई। वहीं, अन्य जानकारी में यह भी पता चला है कि जितेंद्र माली के 16 साल की लड़की व 12 साल का लड़का है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट: देर रात बच्चे के इलाज को लेकर हुआ विवाद, 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें