MP Sarkari Teacher News: मध्य प्रदेश के लगभग 2 लाख शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान नहीं मिल रहा है, जिससे शिक्षक संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सरकार से बार-बार मांग के बावजूद अब तक इस पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को दी गई जानकारी
मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के अनुसर इस मुद्दे को पहले ही मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के सामने रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अब कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है। वेतनमान की गणना पूरी हो चुकी है और मंत्रालय को फाइल भेज दी गई है, बस आदेश जारी करना बाकी है।
अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा वेतनमान
शिक्षक कांग्रेस के सतीश शर्मा और संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने कहा कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान मिल चुका है, लेकिन शिक्षकों को इससे अभी तक वंचित रखा गया है। इससे शिक्षक समुदाय में भारी असंतोष है।
शिक्षक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर आयुक्त से लेकर विभागीय सचिव तक ज्ञापन भेजा गया है। शिक्षक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द चौथे समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं, ताकि शिक्षकों को उनका हक मिल सके।