Advertisment

MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें: प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा

Madhya Pradesh Government Passenger Bus Service Details Update; मध्यप्रदेश सरकार बंद सड़क परिवहन निगम के स्थान पर नए सिरे से यात्री बस सेवा शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक

author-image
Kushagra valuskar
MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें: प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा

MP Sarkari Bus Seva: मध्यप्रदेश सरकार बंद सड़क परिवहन निगम के स्थान पर नए सिरे से यात्री बस सेवा शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

Advertisment

सीएम यादव ने इस मुद्दे को अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए। कहा जा रहा है कि प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद राज्य में नई यात्री बस सेवा के संचालन की प्रक्रिया तेज होगी।

कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा, 'एमपी में नई यात्री बसें सेवा के संचालन में यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जरूरत और इंटरसिटी मार्गों के महत्व को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन किया जाए।' उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग और बस ट्रैकिंग की सुविधा यात्रियों को मिले। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल्द यात्री बस सेवा शुरू की जाए। जो बस ऑपरेटर परमिट के नियम शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:आरटीओ में शुरू हुई नई सुविधा, वाहन मालिक घर बैठे अपडेट कर सकेंगे मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

Advertisment

यात्री टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे

  • यात्रियों की सुविधा और बेहतर बस सेवा संचालन के लिए आईटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • ई-टिकट, मोबाइल ऐप, बस ट्रैकिंग, ऑक्युपेंसी और पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • ऑपरेटर्स के लिए ऐप, वीडियो ऑडिट सॉफ्टवेयर और फील्ड ऑडिट डैशबोर्ड की व्यवस्था मिलेगी।
  • बस, ऑटो, टैक्सी और मेट्रो के लिए बुकिंग प्लेटफार्म, ऑनलाइन ई-बुकिंग व बसों की मॉनिटरिंग के लिए बोर्ड का इस्तेमाल करेंगे।

जिला स्तर पर बनेंगी परिवहन समितियां

  • शहरी, ग्रामीण परिवहन सेवा के साथ अंतर शहरी अंतरराज्यीय यात्री परिवहन सेवा का प्रबंधन राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी द्वारा किया जाएगा।
  • क्षेत्रीय स्तर पर कंपनियां होंगी। वहीं, जिला स्तर पर निगरानी के लिए परिवहन समितियों का गठन होगा।
  • राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय कार्यालयों में कंट्रोल और कमांड सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • कंपनी अनुबंधित ऑपरेटर्स को परमिट और संचालन में सहयोग प्रदान करेगी।
  • बस स्टाफ के प्रशिक्षण के लिए संभाग स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएंगे।

यह भी पढ़ें:पुष्पा 2 का फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा अल्लू अर्जुन, युवक का काट खाया कान, 8 टांके आए

Advertisment
Madhya Pradesh government Mohan Yadav MP Road Transport Corporation MP Passenger Bus Service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें