Bhopal Sarkari Naukri Update: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तालश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. बता दें हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल में नौकरी निकली है. राजधानी के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भोपाल ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे है.
भेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 151 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHEL भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BHEL भोपाल वेकेंसी 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 06 दिसंबर 2024 है. आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे.
कितने पदों पर है भर्ती
जानकारी की मानें तो इस भर्ती के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस के 100 पदों पर, तकनीशियन के 21 पदों पर और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी.
क्या है आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. शासन के नियम अनुसार रिज़र्व केटेगरी को आयुसीमा में छूट रहेगी. वहीं आवेदन शुल्क भी नहीं लगेगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com पर जाना होगा।
फिर होम पेज पर “Jobs & Careers” विकल्प पर क्लिक करें।
अब ट्रेड अपरेंटिस के आवेदकों को http://www.apprenticeshipindia.gov.in/ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि डिप्लोमा/ग्रेजुएट अपरेंटिस के
आवेदकों को https://www.mhrdnats.gov.in/ पर जाकर अपरेंटिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आखिर में आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सुरक्षित रख लें।
अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक नई भर्ती का मौका लेकर आए हैं. हाल ही में साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट्स में 1700 से अधिक अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकली है.
इस भर्ती का अधिकारिक नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट iroams.com पर शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. पढ़ें पूरी खबर…