Advertisment

MP में सरकारी JOB का सुनहरा मौका: सरकार दे रही इस कंपनी में नौकरी, जहां हर महीने होगी बड़ी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

Madhya Prades MMSKY Govt Training Jobs 2025: प्रदेश में उन स्किल्ड युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका (Finest Hour) लेकर आई है, जो आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग), डिप्लोमा और स्नातक (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण हैं। इन स्किल्ड युवाओं को योजना के जरिए सरकार एक सरकारी कंपनी (government company) में ऑन द जॉब और ट्रेनिंग (On The Job And Training) दिया जाएगा। जहां ​स्किल्ड युवा हर महीने एक बड़ी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।

author-image
sanjay warude
MP Govt Jobs 2025

MP Govt Jobs 2025

Madhya Prades MMSKY Govt Training Jobs 2025: मध्यप्रदेश में आज भी हजारों स्किल्ड (Skilled) युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। इन युवाओं के लिए हम लेकर आए है एक ऐसी खबर, जिसे पढ़ने के बाद गदगद हो जाएंगे।

Advertisment

दरअसल, मध्यप्रदेश की सरकार (Madhya Pradesh Government) प्रदेश में उन स्किल्ड युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका (Finest Hour) लेकर आई है, जो आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग), डिप्लोमा और स्नातक (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण हैं। इन स्किल्ड युवाओं को योजना के जरिए सरकार एक सरकारी कंपनी (government company) में ऑन द जॉब और ट्रेनिंग (On The Job And Training) दिया जाएगा। जहां ​स्किल्ड युवा हर महीने एक बड़ी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।

559 रिक्त पदों पर मिलेगा मौका

मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना है मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (CM Learn-Earn Scheme) (MMSKY)। इस योजना में मध्यप्रदेश सरकार ने 559 रिक्त पदों पर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया हैं। योजना के जरिए युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है। इस योजना में जॉब के साथ युवाओं को एक साल तक की तकनीकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

https://twitter.com/MaP_Skills/status/1922937566409507012

इतने लाख तक का सालाना पैकेज भी

जॉब और ट्रेनिंग के दौरान सरकार की ओर से प्रति उम्मीदवार को करीब 1.20 लाख (1.20 Lakh) तक का सालाना पैकेज दिया जा रहा हैं। यानी हर महीने युवा को कम से कम 8000 (Eight Thousand) और ज्यादा से ज्यादा 10000 (Ten Thousand) रुपए तक का स्टायपेंड (Stipend) दिया जाएगा। जॉब और ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को रहने और खाने की सुविधा की जानकारी नजदीकी कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

इस सरकारी कंपनी में जॉब का मौका

सरकारी योजना के जरिए यह जॉब और ट्रेनिंग जबलपुर स्थित मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Jabalpur Power Generating Company Limited) (MPPGCL) में दी जाएगी। यहां करीब एक साल तक (One Year) युवा रहकर ऑन द जॉब और ट्रेनिंग का लाभ ले सकते हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून 2025 (5 June 2025) की रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।

क्या है शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा ?

इस जॉब व ट्रेनिंग के लिए सरकार ने कुछ शैक्षणिक योग्यताएं (Educational Qualifications) निर्धारित की है। जिसमें आईटीआई (IIT) (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग), डिप्लोमा (Diploma) और स्नातक (Graduation) (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण उम्मीदवार ही पात्र होंगे। इसमें उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 29 वर्ष की आयु निर्धारित है।

यह भी पढ़ें: इंदौर मेट्रो को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: 20 मई को शुरू होने की संभावना,कॉमर्शियल रन से पहले यात्रियों को मिलेगी फ्री राइड

Advertisment

यहां मिलेगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग

सीई (HR&A) कार्यालय जबलपुर, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर (Jabalpur), सारनी (Sarni), बिरसिंहपुर (Birsinghpur), चचाई (Chachai), खंडवा (Khandwa), जबलपुर, मंदसौर (Mandsaur), नागपुर (Nagpur), सिरमौर (Sirmaur), उमरिया (Umaria), अशोकनगर (Ashoknagar), शहडोल (Shahdol), रीवा (Rewa, सतना (Satna), शिवपुरी (Shivpuri) स्थित कंपनी के कार्यालय में जॉब और ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस लिंक से कर सकते हैं पंजीयन

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 0755-2525258 पर कॉल करें या संबंधित जिले की शासकीय आईटीआई कॉलेज (ITI College) से संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक mmsky.mp.gov.in/Web/Candidate/Registration पर पंजीयन कर सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

मंत्री विजय शाह पर FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, HC में अगली सुनवाई 16 जून को

Vijay Shah Controversy (3)

Vijay Shah Controversy Update SC: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) को लेकर ​विवादित बयान देने के बाद विवादों में घिरे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah)  हाईकोर्ट  (High Court) के आदेश पर रोक लगावने को लेकर आज गुरुवार 15 मई को सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court) पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (Chief Justice) ने मंत्री शाह को फटकार लगाते हुए FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

mpnews hindinews bhopalnews MMSKY2025 MPGovtJobs MPPGCLJobs SarkariNaukri OnTheJobTraining LearnAndEarnScheme ITIJobsMP DiplomaJobsMP GraduateJobsMP JobAlertMP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें