भोपाल। MP Sarkari Karmchari Bhatta: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है। अब एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। यानि प्रदेश के कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता केंद्र के समान दिया जाएगा। जो इसी महीने से मिलेगा।
केंद्र के समान किया महंगाई भत्ता
आपको बता दें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब एमपी (MP) के सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत मिलेगा। (MP DA Hike)
मिलेगा महंगाई भत्ते का एरियर
आपको बता दें आज की घोषणा के बाद राज्य के सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरियर जनवरी से जून तक का मिलेगा। इतना ही नहीं ये जुलाई माह से मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद अगस्त माह से ये मिलेगा। तो वहीं छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी। इस बात की घोषणा सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज 14 जुलाई को की। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा।
MP DA Hike, Mp breaking, mp sarkari karmchari manhgai bhatta, mp news, mp governmetn employee, सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 प्रतिशत