Advertisment

मध्यप्रदेश में मनमानी: हाईकोर्ट के आदेश के बिना सरकारी भर्तियों का रिजल्ट रोका, जानें क्यों फंसा ये 13 फीसदी का पेंच

MP Sarkari Bharti 13 percent Result Hold: मध्यप्रदेश में मनमानी हो रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बिना सरकारी भर्तियों का रिजल्ट रोका गया। जानें क्यों ये 13 फीसदी का पेंच फंसा है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Sarkari Bharti 13 percent Result Hold High Court

MP Sarkari Bharti 13 percent Result Hold: मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तियों में 13 फीसदी रिजल्ट होल्ड किया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था। फिर किसके कहने पर सरकारी भर्तियों में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण के नाम पर 13 फीसदी पदों का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया।

Advertisment

OBC आरक्षण से जुड़े 82 मामलों की सुनवाई

हाईकोर्ट में ओबीसी वर्ग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के विशेष अनुरोध पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ में आज ओबीसी आरक्षण से संबंधित 82 मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान महाधिवक्ता महोदय द्वारा दिए गए गलत अभिमत का हवाला दिया गया और हजारों अभ्यर्थियों को वैधानिक रूप से होल्ड किए जाने की बात कोर्ट को बताई गई। महाधिवक्ता के कहने पर मध्यप्रदेश शासन ने भर्तियों के 13 फीसदी पदों के रिजल्ट होल्ड कर दिए हैं।

हाईकोर्ट ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब

[caption id="attachment_704421" align="alignnone" width="509"]mp high court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

न्यायालय द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से उपस्थित शासकीय अधिवक्ता कोर्ट ने उठाए गए मुद्दों पर 2 सप्ताह के अंदर जबाब तलब किया है। महाधिवक्ता सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए। अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने कोर्ट को बताया कि महाधिवक्ता के अवैध अभिमत पर होल्ड अभ्यर्थियों को अनहोल्ड करके उनकी नियुक्ति प्रक्रिया के आदेश दिए जाए।

Advertisment

आदेश का भर्तियों से कोई संबंध नहीं

अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने कोर्ट को ये भी बताया की ओबीसी के 27 प्रतिशत कानून जो विधानसभा द्वारा पारित किया गया है, उस पर कोई स्टे नहीं है। फिर भी महाधिवक्ता कार्यालय ने एक याचिका के अंतरिम आदेश का हवाला देकर प्रदेश के सभी विभागों की भर्तियों में 13 प्रतिशत होल्ड लगा दिया गया है। जबकि उस आदेश का भर्तियों से कोई संबंध नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: इस राज्य सरकार ने दिया बुजुर्गों को तोहफा, अब हर महीने मिलेगी 2500 रुपये पेंशन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

9 दिसंबर को अगली सुनवाई

अधिवक्ता के तर्कों को न्यायालय ने काफी गंभीरता से लेते हुए शासन को स्पष्टीकरण देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। मामले में अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP News: लाड़ली बहनों की सुरक्षा के लिए अब मैदान में उतरेगी सरकार, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान!

mp OBC reservation MP High Court mp sarkari bharti MP Sarkari Bharti 13 percent Result Hold mp 13 percent posts hold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें