रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने की अटकलें शुरू हो गई हैं। गुरूवार को सांसद संतोष पांडे ने रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से मुलाकात कर चर्चा की है। साथ ही उन्हेने भारत ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की है।
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘’ कैंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से मुलाकात की कर भगत की कोठी, बिलासपुर से नागपुर तक संचालित वन्दे भारत ट्रेन का डोंगरगढ़ और पुरी-गांधीधाम तथा पुरी-अजमेर ट्रेन के राजनांदगांव स्टेशन पर स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की है।
पिछले साल दिसंबर में शुरु हुई थी ट्रेन
11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर-नागपुर के बीच प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन चलाई गई थी, जो 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़गी। जो सफर कर चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचती है। इससे पहले सुपर फास्ट ट्रेनों से इस को तय करने में 7 घंटे का समय लगता था।
कैंद्रीय रेलमंत्री ने दिया भरोसा
सांसद संतोष पांडे ने बताया कि कैंद्रीय रेलमंत्री जी से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। कैंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया है कि डोंगरगढ़ से कटघोरा तक प्रस्तावित नई रेल लाइन का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा कैंद्रीय रेलमंत्री ने अधिकारी से फोन पर चर्चा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते अब रेल सुविभाएं और सुगम बनेगी।
ये भी पढ़ें:
Ratlam News:अस्पताल में लेडी डॉक्टर पर भड़के विधायक, मरीज को इलाज नहीं मिलने पर आया गुस्सा
MP News: छोटी दुकान, बड़ा बिल! सतना में मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान का साढ़े 19 लाख रुपए आया बिल
MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर
Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव कल जाएंगे उज्जैन, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
CG News: कोरिया के 52 गांवों को पेयजल सप्लाई का इंतजार, दो साल से अधूरा पड़ा ‘जल जीवन मिशन’ का कार्य