Advertisment

MP News: दलितों को साधने में जुटी BJP, संत रविदास समरसता यात्रा का CM आज करेंगे शुभारंभ

Sant Ravidas Samrasta Yatra: आज BJP संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकालेगी। जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: दलितों को साधने में जुटी BJP, संत रविदास समरसता यात्रा का CM आज करेंगे शुभारंभ

भोपाल। MP News: विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगी है। यही कारण है कि अब महिलाओं, युवाओं के साथ-साथ दलितों को साधने की कोशिश बीजेपी कर रही है। इस क्रम में आज संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

Advertisment

5 जगह से निकाली जाएगी यात्रा

आपको बता दें आज इस योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज करेंगे। जो 5 जगहों से निकाली जाएगी। ​इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता यात्रा को रवाना करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से 313 विकासखंडो के 53 हजार गांव से मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी साथ-साथ चलेगा। इसके बाद 12 अगस्त को संत रविदास जी के स्मारक निर्माण का शिलान्यास होगा।

सीएम शिवराज का नर्मदापुरम दौरा आज

आज सीएम शिवराज नर्मदापुरम दौरे पर रहेंगे। यहां के बनखेड़ी और सिवनी मालवा जाएंगे। जहां पर वे दुधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर निवासियों को सौगात देंगे। जिसके बाद करोड़ों की लागत से बनने वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद वे सिवनी मालवा में लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे।

सिंगरौली में संत रविदास समरसता यात्रा की शुरूआत

आज सीएम शिवराज सिंगरौली दौरे पर भी रहेंगे। जहां वे संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं यहां समरसता यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी किया जाएगा। बैढ़न से संत श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। ये यात्रा नीमच, मांडव, धार, श्योपुर, बालाघाट से निकाली जा रही है। जो 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। ये यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी।

Advertisment

सीएम शिवराज ने की थी स्मारक बनाने की घोषणा

आपको बता दें सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को संत रविदास स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद 185 दिन बाद इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्मारक के निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ आज सीएम शिवराज द्वारा किया जाएगां आपको बता दें इस निर्माण कार्य के लिए 313 विकास खंडों से मिट्टी और जल एकत्रित किया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें