MP Sanchi News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्म निर्भर भारत के तहत मध्य प्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी सांची में बनने जा रही है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली सांची में इसका लोकार्पण बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
तीन मेगावट बिजली का उत्पादन
इस समय सांची शहर को दो मेगावाट बिजली की जरूरत है और सोलर सिस्टम के जरिए तीन मेगावट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। सांची सोलर सिस्टम से लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की गरिमामयी उपस्थिति में सांची सोलर सिटी को नेट जीरो सिटी के रूप में विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और @IITKanpur के मध्य MoU हस्ताक्षरित किए गए।#SanchiFirstSolarCity pic.twitter.com/ZNQEH5SMFU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2023
ऐसे पहुंचेगी घरों तक बिजली
बता दें ऊर्जा विकास निगम के इस प्रोजेक्ट को एनएचडीपी कंपनी ने बनाया है। नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली पहले 132/33 केबी सब स्टेशन तक पहुंचाई जाएगी। जहां से सांची स्थित विद्युत वितरण कंपनी के 33/11 सब स्टेशन तक बिजली की आपूर्ति जाएगी।
यहां से बिजली लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों का अनुमान है इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों के घरों के बिजली बिल में 50 से 60 फीसदी तक अंतर आएगा।
ये भी पढ़ें:
Solar City, Sanchi, MP News, CM Shivraj, MP Sanchi News, Solar City Sanchi, सोलर सिटी, साँची, मप्र समाचार, सीएम शिवराज, मप्र साँची समाचार, सोलर सिटी साँची