Advertisment

MP govt employee news: आउटसोर्स कर्मचारियों को आयु सीमा में छूट और बोनस अंक दें... प्रदर्शन कल

मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ () अपनी मांगों को लेकर भोपाल में 12 जनवरी को प्रदर्शन करेगा। भोपाल के डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मैदान में धरना प्रदर्शन और रैली करेगा।

author-image
Bansal news
samvida karmchari

MP govt employee news: मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ (mp contractual and contract labour union) अपनी मांगों को लेकर भोपाल में 12 जनवरी को प्रदर्शन करेगा। भोपाल के डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मैदान में धरना प्रदर्शन और रैली करेगा। साथ ही ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपेगा। यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक और प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे के नेतृत्व में होगा। यह प्रदर्शन भर्ती विसंगतियां और लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है। 

Advertisment

मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ की 12 मांगें

विद्युत कंपनी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में आउटसोर्स कर्मचारियों को अनुभव का लाभ देते हुए आयु सीमा में छूट और बोनस अंक की मांग। 

आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन का भुगतान अप्रैल 2024 से किया जाए। 

विद्युत कंपनियों में काम कर रहे संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रदेश शासन की तरह सी.पी.सी.टी. में शिथिलता दी जाए। 

Advertisment

भर्ती विज्ञापन में परीक्षण सहायक के पदों को जोड़ा जाए।

परीक्षण सहायक संविदा की वेतन विसंगति और कार्यालय सहायक श्रेणी 3 की ग्रेड पे विसंगति को दूर किया जाए।

संविदा नीति 2023 के अनुरूप नियमित भर्ती में संविदा कर्मचारियों को सभी पदों पर 50% आरक्षण का लाभ मिले।

विद्युत कंपनी में काम कर रहे सभी वर्ग के कर्मचारियों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में होम डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर पॉलिसी लागू हो। 

Advertisment

सभी तकनीकी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता और नेशनल हॉलिडे पर काम करने पर अतिरिक्त वेतन मिले। 

सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का 20 लाख का बीमा किया जाए। 

प्रतियोगी परीक्षा पास्ड टेस्ट असिस्टेंट हर साल 2013 की वेटिंग लिस्ट से संविदा पर नियुक्त परीक्षण सहायकों को बिना शर्त नियमित किया जाए।

आउटसोर्स कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।

साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती कंपनी लेवल पर की जाए।

samvida karmchari mp govt employee news Madhya Pradesh Contractual and Contract Labour Employees Union outsource employee strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें