Advertisment

MP Samvida karmachari: संविदा कर्मचारियों को लेकर CM की बड़ी घोषणा, अनुबंधता की प्रक्रिया की समाप्त, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सारी सुविधाएं

भोपाल में आज संविदा महापंचायत में CM Shivraj संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए प्रतिवर्ष की अनुबंधता समाप्त कर दी है

author-image
Preeti Dwivedi
MP Samvida karmachari: संविदा कर्मचारियों को लेकर CM की बड़ी घोषणा, अनुबंधता की प्रक्रिया की समाप्त, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सारी सुविधाएं

भोपाल| MP Samvida karmachari News: चुनावी साल में पार्टियां सभी वर्गों को साधने की कोशिश में लगी है, यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)  ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष की अनुबंधता समाप्त करने की बड़ी घोषणा कर दी है. यह घोषणा सीएम ने भोपाल के लाल परेड मैदान (Lal Pared Maidan Bhopal) में संविदा महापंचायत (Samvida Mahapanchayat) में की. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने इन संविदा कर्मचारियों के ज्यादा काम किया है.

Advertisment

सीएम शिवराज की बड़ी घोषनाएं -

भोपाल में चल रहे संविदा कर्मचारियों के महापंचायत सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए संविदा कर्मचरियों की अनुबंधता की प्रक्रिया समाप्त कर दी है. यही अब ये सभी संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं पाएंगे. क्या मिलेंगी सुविधाएं जानें.

  •  ‘100 प्रतिशत मानदेय दिया जाएगा’
  • ‘स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा’
  • अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
  •  ‘रिटायर्ड होने और ग्रेज्युटि दी जाएगी’
  • ‘नई भर्ती में 50 प्रतिशत आपको स्थान दिया जाएगा’
  • ‘180 दिनों का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा’
  • ‘CL, EL, ऐच्छिक अवकाश नियमित कर्मचारियों जैसे दिए जाएंगे’
  • ‘संविदा कर्मचारियों का कटा हुआ वेतन भी वापस दिया जाएगा’

Sawan 2023: आज से सावन माह शुरू, उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में इतने दिनों तक प्रवेश बंद

Advertisment

पंचायत कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओंके लिए बड़ी सौगात

आज भोपाल (Bhopal) में होने वाली इस महापंचायत (Samvida Mahapanchayat) में पंचायत कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के साथ सभी संविदा कर्मचारियों (MP Samvida karmachari News) को बड़ी सौगात मिल सकती है. आपको बता दें बीते कई दिनों से सभी विभागों के कर्मचारी नियमितिकरण की मांग कर रहे थे. इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की इस बर्ग को साधते हुए सीएम शिवराज आज

महापंचायत में ये होंगे शामिल  MP Samvida Mahapanchayat karmachari News:

आज होने वाली महा पंचायत में पूरे प्रदेश से अलग-अलग विभागों के संविदा कर्मी शामिल होंगे।  जानकारी के अनुसार अकेले स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के 32000 कर्मचारी संविदा बेस पर हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भदौरिया के अनुसार सभी संविदा कर्मचारियों को महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

Advertisment

इसके लिए आमंत्रण पत्र जारी कर उन्होंने कहा है कि बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लाड़ले और यशवस्वी मुख्यमंत्री ने संविदा को मुक्त करने का जो संकल्प लिया था आज वह समय आ गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए महापंचायत 04 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड भोपाल (Lal Pared ground)  में समय 12:30 बजे दोपहर तय की गई है।

MP Samvida Mahapanchayat karmachari News, MP Bhopal news, Samvida Sarmachari, contract workers, संविदा महापंचायत, सीएम शिवराज

सीएम शिवराज MP Bhopal News contract workers MP Samvida Mahapanchayat karmachari News Samvida Sarmachari संविदा महापंचायत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें