Advertisment

MP के सवा लाख संविदा कर्मचारियों की जेब पर डाका: CPI इंडेक्स की वजह से बढ़ने की जगह सैलरी में हो गया 6 हजार तक का नुकसान

MP Samvida Karmchari Salary: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के वेतन की गणना अब महंगाई भत्ते की जगह सीपीआई के आधार पर हो रही है।

author-image
Rahul Sharma
MP-Samvida-Karmchari-Salary

MP Samvida Karmchari Salary: मध्य प्रदेश के सवा लाख संविदा कर्मचारियों की जेब पर सीपीआई (Consumer Price Index) ने डाका डाला है। पहले इन संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता (DA) मिलता था।

Advertisment

लेकिन अब डीए की जगह सीपीआई इंडेक्स (CPI Index) मिल रहा है। इससे संविदा कर्मचारियों को 6 हजार रुपये (MP Samvida Karmchari Salary) तक का नुकसान हो रहा है।

क्या है उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, जिसे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या CPI भी कहा जाता है शहरी उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का एक बास्केट तैयार करता है और इस बास्केट में समय के साथ होने वाले कीमत परिवर्तन की तुलना करता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853382714331914679

इस बास्केट में मुख्य रूप से अनाज, दूध और कॉफी, आवास लागत, गैसोलीन, कपड़े, चिकित्सा देखभाल, संचार सेवाएं, व्यक्तिगत सेवाएं जैसी चीजों को शामिल किया जाता है।

Advertisment

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के साथ हुआ क्या?

2023 के पहले तक संविदा कर्मचारियों के साथ सबकुछ अच्छा चल रहा था। उस समय संविदा कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के अनुसार वेतन मिल रहा था जबकि नियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया जा रहा था।

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले 4 जुलाई को संविदा कर्मचारियों की महापंचायत बुलाई थी। इसमें 9 घोषणाएं की थी। इसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन देने की भी एक घोषणा शामिल थी।

22 जुलाई 2023 को इस घोषणा को लेकर संविदा नीति के जो आदेश जारी हुए तो इन्हें सीपीआई इंडेक्स के आधार पर वेतन देने का प्रावधान कर दिया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: सोसाइटियों में खाद का टोटा, किसानों को नहीं मिल रही खाद

संविदा कर्मचारियों को ऐसे हो रहा नुकसान

नियमित कर्मचारियों को बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते की गणना होती है। जबकि संविदा कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ते की जगह सीपीआई मिल रहा है।

पद CPI के आधार पर वेतनDA के आधार पर वेतनअंतर/नुकसान
सहायक यंत्री58000 रुपये64050 रुपये6050 रुपये
प्रोग्रामर58000 रुपये64050 रुपये6050 रुपये
एपीसी फाइनेंस58000 रुपये64050 रुपये6050 रुपये
एपीसी जेंडर44850 रुपये49200 रुपये4350 रुपये
बीआरसी44850 रुपये49200 रुपये4350 रुपये
उपयंत्री44600 रुपये49200 रुपये4600 रुपये
एमआईएस कॉर्डिनेटर44600 रुपये49200 रुपये4600 रुपये
लेखपाल34400 रुपये37950 रुपये3550 रुपये
सहायक वार्डन34400 रुपये37950 रुपये3550 रुपये
डाटा एंट्री ओपरेटर26500 रुपये29250 रुपये3750 रुपये
लिपिक26500 रुपये29250 रुपये3750 रुपये
वाहन चालक26500 रुपये29250 रुपये3750 रुपये
भ्रत्य21110 रुपये23250 रुपये2150 रुपये
Advertisment

महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत है, जबकि सीपीआई केंद्र सरकार ने 5.87 जारी किया है, वहीं मध्य प्रदेश में इसे और कम कर 3.87 किया गया है। सीपीआई एक साल बाद मूल वेतन का हिस्सा हो जाता है, लेकिन ये बेहद कम होने से कर्मचारियों को 6 हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Govt: 10 हाथियों की मौत के बाद सरकार का फैसला, फील्ड डायरेक्टर और प्रभारी ACF को किया निलंबित

25 सालों से मिल रहा था महंगाई भत्ता

25 वर्षों से नियमित पद का न्यूनतम वेतन और उस पर शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते के अनुसार जो वेतन इन्हे मिल रहा था वह इसके बाद बढ़ने की बजाय नुकसान हो गया।

जो वेतन इसमें तय किया गया वह महंगाई भत्ते के हिसाब से मिलता तो कम नहीं होता। संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि 4% के बाद अब नियमित कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है।

उसके हिसाब से सीपीआई इंडेक्स के कारण संविदा कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो गया। हम इसी हफ्ते मुख्य सचिव को इसका ड्राफ्ट सौंपेंगे।

da hike MP Samvida Karmchari Salary Consumer Price Index CPI Index loss in salary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें