MP Samadhan Online CM Mohan Yadav Action DM Sespended: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने समाधान ऑनलाइन (Samdhan Online News) में 12 जिलों के 14 मामलों की खुद सुनवाई की।
जहाँ उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सतना में किसान को भुगतान में देरी करने पर आपूर्ति निगम के DM सस्पेंड () कर दिया तो वहीं दो सेवाएं समाप्त की।
दिव्यांग की पेंशन रोकने पर अधिकारी की वेतन वृद्धि पर रोक( Umaria MP Samdhan Online)
उमरिया जिले के एक मामले में एक दिव्यांग व्यक्ति की पेंशन (Divyang Pension News) रोकने और लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ( MP CM News) ने समग्र सामाजिक न्याय अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए। साथ ही, संबंधित पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस और ग्राम रोजगार सहायक पर ₹3000 का जुर्माना भी लगाया गया।
किसान को भुगतान न मिलने पर दोषी अधिकारी निलंबित (Satan MP Samdhan Online)
सतना जिले के एक किसान को गेहूं उपार्जन का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई की।
-
जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम को शोकॉज नोटिस देकर निलंबित कर दिया गया।
-
दोषी कंप्यूटर ऑपरेटर को पद से हटाया गया।
-
जानबूझकर भुगतान रोकने वाले दो अन्य कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
छात्रवृत्ति में देरी पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गई( Shahdol MP Samdhan Online)
शहडोल जिले में कन्या शिक्षा प्रोत्साहन योजना की छात्रा को छात्रवृत्ति देने में विलंब किए जाने पर दो प्राथमिक शिक्षकों की दो वेतन वृद्धियां रोक दी गई हैं। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
विवाह प्रमाण पत्र में देरी पर सचिव पर जुर्माना (Dhar MP Samdhan Online)
धार जिले में एक दंपत्ति को विवाह प्रमाण पत्र जारी करने में देरी के लिए ग्राम सचिव पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है।
जनता की संतुष्टि सर्वोपरि
मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) ने रायसेन पार्ढुना, मुरैना, नीमच, भिंड, बैतूल, निवाड़ी, नर्मदापुरम और धार जिलों के एक-एक मामले और शहडोल तथा सतना जिलों के दो-दो मामलों की सीधी सुनवाई की।