Advertisment

MP Sahakar Taxi Scheme: MP में 'सहकार कैब' देगी OLA-Uber को टक्कर, पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में चलेगी कैब

MP Sahakar Taxi Scheme: मध्यप्रदेश में 'सहकार टैक्सी' की एक नई परिवहन सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसकी घोषणा संसद के पिछले सत्र में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की। एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

author-image
sanjay warude
MP Cooperative Taxi Service (1)

हाइलाइट्स

  • एक विशेष मोबाइल ऐप से शुरू होगी सुविधा
  • सहकारी टैक्सी से खत्म होगी कमीशन प्रणाली
  • राज्य को केंद्र की कार्ययोजना का इंतजार
Advertisment

MP Sahakar Taxi Scheme: मध्यप्रदेश में 'सहकार टैक्सी' (Cooperative Taxi) की एक नई परिवहन सुविधा (transportation facility) शुरू होने जा रही है, जिसकी घोषणा संसद के पिछले सत्र में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की थी। यह सेवा OLA-UBER जैसी प्राइवेट टैक्सी सेवाओं को टक्कर देगी। इसे सहकारिता विभाग संचालित करेगा।

योजना के तहत बड़े शहरों जैसे भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में पहले चरण में टैक्सियां चलाई जाएंगी। एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इसमें ड्राइवर या वाहन स्वामी से किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाएगा। जो आमदनी होगी, वह पूरी की पूरी उन्हें ही मिलेगी।

कमीशन प्रणाली खत्म करेगी ये योजना

वर्तमान में प्राइवेट कैब कंपनियां 20 से 40% तक का कमीशन काटती हैं, जिससे वाहन संचालकों की आमदनी प्रभावित होती है। 'सहकार टैक्सी' इस कमीशन प्रणाली को खत्म कर सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगी। साथ ही यह सेवा रात में भी उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

Advertisment

कार्ययोजना मिलते ही शुरू होगी योजना

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 26 मार्च 2025 को संसद में यह जानकारी दी थी और अब मध्यप्रदेश सरकार इस योजना को मूर्त रूप देने में जुट गई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की विस्तृत कार्ययोजना मिलते ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। यह पहल न केवल कैब ड्राइवरों को आर्थिक सशक्तिकरण देगी बलकि यात्रियों को सुरक्षित और सुलभ सुविधा उपलब्ध कराएगी।

आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा के लिए पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया पूरी, जानें कब और कैसे होगा अगला चरण

RTE Admission 2025-26

RTE Admission 2025-26: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का सपना संजोए हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के तहत पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया सोमवार, 5 मई को संपन्न हुई। लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर में आयोजित इस प्रक्रिया में राज्य के 23 जिलों के कुल 44,054 बच्चों का चयन किया गया है, जिन्हें निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
amit shah gwaliar hindinews bhopalnews madhyapradeshnews indorenews SahkarTaxi MPCabService MPGovernmentInitiative CooperativeMovement OlaUberAlternative TransportReform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें