सागर। MP Sagar News : मध्य प्रदेश में सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामला सहजपुरी खुर्द गांव का है। यहां बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान कच्चे मकान की दीवार अचानक ही भरभराकर गिर गई, जिससे ओमकार मलवे में दब गया।
जैसे ही परिजनों को दीवार गिरने की भनक लगी तो उन्होंने मलबा हटाकर नीचे दबे बच्चे को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की मलबे में दबने से मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहनलाल काछी का चार वर्षीय पुत्र ओमकार आंगन में खेल रहा था कि घर के बाजू में रामकेश काछी के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे ओमकार मलवे में दब गया। परिजनों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसकी सूचना परिजनों ने रहली थाने की पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।
बड़वानी में तालाब में डूबा छात्र, मौत
मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। छात्र राजपुर थाना क्षेत्र के सनगांव गांव का रहने वाला है, जो 6वीं क्लास में पढ़ता था और जिला मुख्यालय पर हॉस्टल में रहता था। दरअसल, छात्र बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते खेलते नहर के पास पहुंच गया। इस बीच बॉल नहर में गिरी गई, जिसे निकालने के चक्कर में संदीप नहर में डूब गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
तालाब में डूबसे से जिस छात्र की मौत हुई उसका नाम सन्दीप पिता भारत भगोरे उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार छात्र राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सनगांव का रहने वाला है। वह 6वीं कक्षा में पड़ता था और जिला मुख्यालय पर हॉस्टल में रहता था। आज बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते-खेलते नहर के पास पहुंच गया और बॉल नहर में जा गिरी, जिसे निकालने के चक्कर मे सन्दीप नहर में डूब गया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है वंही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।