Advertisment

MP Sagar News: कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन चोरी मामले में, थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच, एक सस्पेंड

MP Sagar: कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी मामले में, थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच, एक सस्पेंड

author-image
Preeti Dwivedi
Sagar-Apple-Phone-News

Sagar-Apple-Phone-News

MP Sagar Apple Moblie News: एमपी के सागर में एक कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल मोबाइल चोरी में रिपोर्ट दर्ज न करने के  मामले में बांदरी थाना प्रभारी और एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

आपको बता दें 15 दिन पहले बदमाश कंटेनर के ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर ट्रक में लदे एप्पल कंपनी के 12 करोड़ रुपए के मोबाइल लूट ले गए थे।

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, ASI राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

क्या था पूरा मामला

15 दिन पहले एक ट्रक से 12 करोड़ के एप्पल के मोबाइल चोरी करने के मामले में ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामला IG प्रमोद वर्मा तक पहुंचा। वे खुद गुरुवार की रात बांदरी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

Advertisment

FIR दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके, एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

हैदराबाद से निकला था कंटेनर

जानकारी के मुताबिक एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल लेकर एक कंटेनर 14 अगस्त को UP 14 PT 0103 हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। इस कंटेनर ड्राइवर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था।

लखनादौन के पास एक दूसरे सुरक्षा गार्ड को भी कंटेनर में सवार होना था। लखनादौन के पास कंटेनर में सवार सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के लिए कंटेनर को रुकवाया। यहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड ने ड्राइवर से मिलाते हुए कहा, कि यह गार्ड भी हमारे साथ चलेगा।

Advertisment

नींद खुली तो हाथ पैर बंधे थे

दूसरे दिन जब 15 अगस्त को कंटेनर ड्राइवर की नींद खुली तो वह हाइवे पर स्थित बांदरी में था। इस दौरान उसके हाथ-पैर, मुंह बंधा हुआ था। जैसे तैसे ड्राइवर ने अपने हाथ-पैर खोले। इसके बाद जब उसने ट्रक को पीछे जाकर चेक किया तो उसका गेट खुला हुआ था और मोबाइल गायब थे।

इतना ही नहीं एक दिन उसके पहले साथ बैठे कंटेनर में बैठे सुरक्षागार्ड भी गायब मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर में भरे मोबाइलों में से आधे मोबाइल चोरी हुए हैं। बदमाश कंटेनर में रखे 1600 मोबाइल फोन में से 1200 फोन लेकर भाग निकले है।

ड्रायवर ने पुलिस को दी जानकारी

कंटेनर ड्राइवर ने तत्काल इस बात की जानकारी बांदरी थाना पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती। जब मामले की जानकारी के बाद आईजी प्रमोद वर्मा को बांदरी थाना पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें