Advertisment

Mp Sagar Love Jihad Violence: सागर में लव जिहाद पर बड़ा बवाल, विशेष समुदाय के घरों में लगाई आग, आंसू गैस का किया प्रयोग

Mp Sagar Love Jihad Violence:सागर में लड़का-लड़की का प्रेम प्रसंग सामने आने पर 2 समुदायों में विवाद बढ़ा, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

author-image
sanjay warude
Bansal news

सागर से मनीष तिवारी की रिपोर्ट...

Mp Sagar Love Jihad Violence: सागर जिले के सानौधा गांव में लड़का-लड़की का प्रेम प्रसंग सामने आने के बाद बवाल मच गया। लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगाते हुए दो समुदायों में विवाद (two communities Dispute) बढ़ गया। मामला इतन बढ़ा कि एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के घरों को फूंक (fire houses) दिया। पुलिस बल ने आंसू गैस (Tear gas) का प्रयोग कर दोनों समुदाय को तितर-बितर किया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertisment

बारात से पहले मुस्लिम बॉयफ्रेंड युवती को ले भागा

रिपोर्ट के मुताबिक, सागर (Sagar) के सानौधा गांव में एक हिंदू युवती के विवाह की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था। विवाह की रस्म के लिए मेहमान घर आ चुके थे। बारात से पहले गांव का एक मुस्लिम बॉयफ्रेंड (Muslim boyfriend) युवती को भगाकर ले गया। मामला उजागर होने पर गांव में बड़ा बवाल मच गया। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के दुकान और मकान को आग लगा दी।

Sagar Love Jihad Violence

गांव में एसपी ने संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में SP और ASP ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। प्रशासन गांव के प्रत्येक मोहल्लों और गलियों में भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। गांव में अभी भी तनाव की स्थिति है, हालांकि स्थिति पहले से नियंत्रण में है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी

सागर सानौधा गांव में आगजनी के चलते इलाके में भारी तनाव फैल हुआ है। जिलेभर में लव जिहाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। दोनों पक्षों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisment

Sagar Love Jihad Violence

कड़ी कार्रवाई की मांग, गुमशुदगी दर्ज की

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना हैं कि कल 18 अप्रैल, शुक्रवार को इस मामले में एसपी साहब और टीआई साहब से बात की थी। कहा भी था कि यह गंभीर विषय है। इसमें कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन केवल गुमशुदगी दर्ज की है। हालांकि पुलिस टीम तलाश में गई है। मालूम पड़ा है कि बहुत जल्द क्रिमिनल युवक गिरफ्तार होगा।

गांव में इस तरह की पांचवीं घटना

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा हैं कि सागर के सानौधा गांव की एक हिंदू बेटी को एक क्रिमिनट मुस्लिम युवक अगवा करके ले गया है। जिससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए हैं। गांव में इस तरह की यह पांचवीं घटना है। इसको लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन को जानकारी दे चुके हैं, लेकिन गंभीरता नजर नहीं आई।

ये भी पढ़ें: MP Bhopal Land Jihad: सरकारी जमीन पर मजार को हिंदू संगठन ने बताया लैंड जिहाद! मजार नहीं हटाई तो करेंगे आंदोलन

Advertisment

पुलिस का दावा जल्द युवक को गिरफ्तार करेंगे

दोपहर तक गांव में तनाव का माहौल रहा, लेकिन पुलिस और प्रशासन अपनी गलतियों को छिपाने के लिए हालात सामान्य बता रहा है, लेकिन तनाव अब भी कम नहीं हुआ है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ​गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दो पक्षों में पथराव भी किया गया।

युवक पर पुलिस थानों में कई आपराधिक केस

जानकारी के अनुसार शनिवार को युवती की बारात आने वाली थी। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को युवक युवती को भगाकर ले गया। युवक पर पुलिस थाने में कई आपराधिक केस दर्ज है। हालांकि तनाव फैलने के बाद दोनों पक्ष के लोग सामने नहीं आए है। ऐसे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: MP Transport Department Guideline: MP RTO उप निरीक्षक से कम रैंक के अधिकारी की मौजूदगी में नहीं होगी वाहनों की चेकिंग

Advertisment
hindi news MP news sagar news Mp Love Jihad Sagar Violence police action update hindi news MP Love Jihad Sagar Violence fire houses two communities Dispute Mp Sagar Love Jihad Violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें