Advertisment

Sagar Lokayukt Police Action: लोकायुक्त पुलिस ने दमोह जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

MP Sagar Lokayukt Police Action; सागर लोकायुक्त पुलिस ने दमोह जनपद पंचायत के उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

author-image
Shashank Kumar
Sagar Lokayukt Action

Sagar Lokayukt Action

हाइलाइट्स 

  • सब इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार

  • सरपंच से मांगी थी रिश्वत

  • लोकायुक्त हेल्पलाइन नंबर जारी

Advertisment

Sagar Lokayukt Police Action: लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत दमोह (Janpad Panchayat Damoh) के उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery Case) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच से निर्माण कार्यों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।

निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत

[caption id="attachment_896254" align="alignnone" width="1181"]Sagar Lokayukt Action सागर लोकायुक्त कार्रवाई[/caption]

लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि जनपद पंचायत दमोह में पुलिया निर्माण और शाला बाउंड्री (School Boundary Construction) जैसे कार्यों के मूल्यांकन और बिल तैयार करने के लिए आरोपी उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

Advertisment

ट्रैप ऑपरेशन में पकड़ा गया उपयंत्री

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप ऑपरेशन (Trap Operation) चलाया। जैसे ही आरोपी राजेंद्र सिंह ठाकुर ने सरपंच से रिश्वत की रकम स्वीकार की, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके पर निरीक्षक कमल सिंह उइके सहित लोकायुक्त सागर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1967928221963620660

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्ती

लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त संगठन का कहना है कि सरकारी दफ्तरों और पंचायत स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार (Corruption in Panchayat) को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनता कर सकती है सीधे शिकायत

लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। सागर लोकायुक्त पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8435794333 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आम लोग भ्रष्टाचार की सूचना दे सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें :   MP HC ने कहा- याचिका मंजूर या खारिज होने से प्रमोशन पर क्या पड़ेगा असर? दो दिन में मांगा जवाब

मध्य प्रदेश में बढ़ते लोकायुक्त एक्शन

बीते कुछ महीनों में लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Lokayukt Action) के अलग-अलग जिलों में कई अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है। पंचायतों, नगर निगमों और सरकारी दफ्तरों में हो रहे घोटालों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  MP Rivers: क्या आप जानते हैं एमपी को कहा जाता है नदियों का मायका ? जानिए इन बड़ी नदियों का महत्व

Advertisment
madhya pradesh news MP bribery case Panchayat Corruption Sagar Lokayukt Action लोकायुक्त सागर दमोह रिश्वत मामला Sub Engineer Arrested लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें