Advertisment

सागर जिलाध्यक्षों का ऐलान: भार्गव-राजपूत का दबदबा बरकरार, Bhupendra Singh फिर दरकिनार

MP Sagar District President: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करना शुरु कर दिया है। अबतक ऐलान हुए जिलाध्यक्षों के 32 नामों में सबसे ज्यादा चर्चा सागर जिले को लेकर हो रही है।

author-image
Shashank Kumar
Sagar District President

MP Sagar District President: लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करना शुरु कर दिया है। भाजपा ने रविवार को दो, सोमवार को 18 और मंगलवार को बीजेपी ने 12 नामों का ऐलान किया। अबतक ऐलान हुए जिलाध्यक्षों के 32 नामों में सबसे ज्यादा चर्चा सागर जिले को लेकर हो रही है। 

Advertisment

सागर में पहली बार दो जिलाध्यक्ष नियुक्त

publive-imageदरअसल, सागर (Sagar District President) को लेकर ही बीजेपी के अंदरखानों में खींचतान थी। जैसा कि माना जा रहा था, बीजेपी ने पहली बार यहां दो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। श्याम तिवारी को शहरी जिलाध्यक्ष तो वहीं रानी कुशवाहा ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भूपेंद्र सिंह एक बार फिर दरकिनार

sagar

संभाग में श्याम तिवारी जहां कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पसंद हैं तो वहीं रानी कुशवाहा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खेमे से आती है। जिलाध्यक्षों (Sagar District President) की नियुक्ति में भार्गव-राजपूत का दबदबा एक बार फिर बरकरार दिखा। वहीं, भूपेंद्र सिंह एक बार फिर दरकिनार हो गए।

दरअसल भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह को शहर अध्यक्ष बनवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने संगठन में अपनी बात भी रखी थी। लेकिन, एक बार फिर उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया गया। दरअसल, ये तीनों क्षत्रप अपनी-अपनी पसंद के करीबी को जिले की कमान सौंपना चाहते थे।

Advertisment

कांग्रेस से आए गोविंद सिंह राजपूत मोहन कैबिनेट का हिस्सा

publive-image

दिलचस्प है कि सरकार में मंत्री रह चुके गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। जबकि कांग्रेस से बीजेपी में आए गोविंद सिंह राजपूत मोहन कैबिनेट का हिस्सा हैं। हैरानी की बात यह भी है कि सागर से सिर्फ एक मंत्री बनाया गया जो गोविंद सिंह राजपूत ही हैं। इसे लेकर गोपाल-भूपेंद्र की नाराजगी भी गाहे बगाहे सामने आती रही है। 

ये भी पढ़ें: ग्वालियर BJP अध्यक्ष पर फंसा पेंच: इन 3 क्षत्रपों की जोर आजमाइश से अटका मामला, ये है प्रमुख दावेदार!

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो गोविंद सिंह राजपूत का गुट मजबूत होने से गोपाल-भूपेंद्र अपनी-अपनी पसंद के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति चाहते थे। लेकिन दोनों में से सिर्फ गोपाल भार्गव ही कामयाब हो पाए। अब देखने लायक होगा कि भूपेंद्र सिंह बुंदेलखंड की सियासी हवा को भांप कर किस तरह का कदम उठाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: UP School Holiday: यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते 18 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने बढ़ाईं छुट्टियां

govind singh rajput Gopal Bhargava bhupendra singh MP SAGAR NEWS Sagar District President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें