Advertisment

रुक जाना नहीं योजना का दूसरा चरण: ये रहेगी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका

Ruk Jana Nahi Exam Second Round 2024: रुक जाना नहीं योजना का दूसरा चरण: ये रहेगी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका

author-image
Preetam Manjhi
रुक जाना नहीं योजना का दूसरा चरण: ये रहेगी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका

हाइलाइट्स

  • आपके पास है ये आखिरी मौका
  • जानें आवेदन शुल्क की जानकारी
  • समझें आवेदन करने का आसान तरीका
Advertisment

Ruk Jana Nahi Exam Second Round 2024: अगर आप भी कक्षा 10वीं-12वीं में फेल हो गए हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि राज्य ओपन बोर्ड से रुक जाना नहीं योजाना (Ruk Jana Nahi Exam Second Round 2024)के तहत दूसरे चरण के फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795342045533667745

अगर आप भी पहला मौका छोड़ चुके हैं तो आपके लिए ये दूसरा और आखिरी मौका है। तो देर किस बात की है। आइए हम आपको बताते हैं, आवदन कैसे होगा? कितनी फीस रहेगी? और आखिरी तारीख क्या है।

Advertisment

आपके पास है ये आखिरी मौका

राज्य ओपन बोर्ड के डायरेक्टर प्रभात राज के मुताबिक, इस योजना (Ruk Jana Nahin Yojana)   के तहत फेल हुए 10वीं-12वीं के स्टूडेंट अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके दूसरे चरण के फॉर्म 28 अगस्त तक भराएंगे।

जिसके एग्जाम दिसंबर में होंगे। जो छात्र फेल हो गए हैं वे एक बार फिर से तैयारी करके आवेदन कर सकते हैं और अपने भविष्य को सही दिशा दे सकते हैं।

इसके लिए स्टूडेंट ऑनलाइन या फिर राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

Ruk-Jana-Nahi-Exam-Second-Round-2024

ये रहेगा आवेदन शुल्क

रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Exam Second Round 2024) के तहत दूसरे चरण के लिए फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट की कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस लगेगी।

ये शुल्क सब्जेक्ट के हिसाब से रहेगा। अलग-अलग विषय के अनुसार भुगतान करना होगा।

10वीं क्लास की ये रहेगी फीस

1 सब्जेक्ट के लिए– 605 रूपए

2 सब्जेक्ट के लिए– 1210 रूपए

3 सब्जेक्ट के लिए– 1500 रूपए

4 सब्जेक्ट के लिए– 1760 रूपए

5 सब्जेक्ट के लिए– 2010 रूपए

6 सब्जेक्ट के लिए– 2060 रूपए

10वीं क्लास के BPL कार्ड धारक औरPWD के लिए फीस

1 सब्जेक्ट के लिए– 415 रूपए

2 सब्जेक्ट के लिए– 835 रूपए

3 सब्जेक्ट के लिए– 1010 रूपए

4 सब्जेक्ट के लिए– 1160 रूपए

5 सब्जेक्ट के लिए– 1310 रूपए

6 सब्जेक्ट के लिए – 1360 रूपए

12वीं  क्लास के लिए फीस

1 सब्जेक्ट के लिए– 730 रूपए

2 सब्जेक्ट के लिए– 1460 रूपए

3 सब्जेक्ट के लिए– 1710 रूपए

4 सब्जेक्ट के लिए– 1960 रूपए

5सब्जेक्ट के लिए– 2210 रूपए

6 सब्जेक्ट के लिए– 2060 रूपए

12वीं क्लास के BPL कार्ड धारक औरPWD के लिए फीस

1 सब्जेक्ट के लिए – 500 रूपए

2 सब्जेक्ट के लिए – 960 रूपए

3 सब्जेक्ट के लिए – 1110 रूपए

4 सब्जेक्ट के लिए – 1260 रूपए

5 सब्जेक्ट के लिए – 1410 रूपए

6 सब्जेक्ट के लिए – 1410 रूपए

 ऐसे करें आसानी से अप्लाई

- सबसे पहले रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahin Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in/ पर जाएं।

Advertisment

- इसके बाद का होम पेज दिए गए योजना के लिंक पर क्लिक करें।

- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपनी कक्षा को सिलेक्ट करे।

- क्लास सिलेक्ट करने के बाद अपना रोल नंबर डालें, इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें।

- जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका परीक्षा का परिणाम खुल जाएगा।

- इसके बाद आपको सब्जेक्ट के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।

- इसके बाद सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दें।

- जैसे ही आप अपलोड करेंगे तो इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने का ऑप्शन आएगा, दबाकर सब्मिट कर दें।

- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अच्छे से रख लें।

- इस तरह राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Exam Second Round) के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें