Advertisment

MP RTO : नए साल 2023 से 3 घंटे में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या करना होगा ?

author-image
Bansal News
MP RTO : नए साल 2023 से 3 घंटे में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए क्या करना होगा ?

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में अब तीन घंटे में ही ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) मिल सकेगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारियां कर ली हैं। हालांकि, जो भी व्यक्ति तीन घंटे में लाइसेंस मिलने की इस सुविधा लाभ उठाना चाहता है, उसे इसके लिए 300 रुपए अधिक देने होंगे। बता दें कि फिल्हाल लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को 1400 रुपए की राशि देनी पड़ती है।

Advertisment

अब यदि किसी को अर्जेंट में तीन घंटे के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है तो उसे 300 रुपए अधिक खर्च करने होंगे। हलांकि यह 300 रुपए की राशि केवल टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर किसी एक स्ट्रीम के लिए के लिए है। यदि किसी व्यक्ति दोनों स्ट्रीम यानि टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों के लायसेंस की जरूर है, तो तीन घंटे में यह लायसेंस पाने के लिए उन्हें चार्ज के रूप में 300-300 रुपए के हिसाब से 600 रुपए अधिक अदा करने होंगे। कुल मिलाकर यह राशि 1400 + 300 +300 = 2000 रुपए हो जाएगी। मतलब व्यक्ति को तीन घंटे में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए 2000 रुपए अदा करने होंगे।

इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता

इस सुविधा के तहत सबसे पहले उन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर दिया जाएगा, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सीखी है। इसका उन्हें प्रामाण पत्र भी परिवहन विभाग को देना होगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन घंटे में ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराए जाने का यह कार्य एनआरसी द्वारा किया जाएगा। इसके संबंध में उन्हें निर्देश दिए गए हैं। कुछ ऑनलाइन अपडेशन के बाद उम्मीद जाताई जा रही है कि नए साल 2023 में जनवरी माह की शुरुआत से ही लोगों को इस सुविधा लाभ मिलने लगेगा।

लाइसेंस बनाने के लिए क्या जरूरी है?

- पासपोर्ट साइज फोटो
- फिजिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट
- मेडिकल सर्टिफिकेट ( फॉर्म 1-A )
- एड्रेस प्रूफ
- ऐज प्रूफ

Advertisment

ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?

बता दें कि भारत में चार तरह के ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के लिए जारी किए जाते हैं, जिनमें लर्निंग, परमानेंट, कमर्शियल और इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। यातायात नियमों के अनुसार ड्राइविंग कर रहे व्यक्ति के लिए लाइसेंस जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस न होने की स्थिति में चालान कट सकता है।

ड्राइविंग सीखने के लिए चार्ज?

एक जानकारी के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग सीखना चाहता है तो उसे 4 से 6 हजार रुपए तक की फीस चुकानी पड़ती है। हालांकि देश-प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर इस फीस में परिवर्तन रहता है। ड्राइविंग सीखने के लिए कितनी फीस लगेगी, इसकी उचित व सही जानकारी के लिए पास के ड्राइविंग स्कूल या ड्राइंविग कंपनी से संपर्क करें। कंपनियों की वेबसाइट पर भी यह जानकारी मिल सकती है।

कैसे करते हैं लाइसेंस चेक?

फिल्हाल यदि कोई व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहता है तो उसे sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है।

Advertisment
driving license how to make driving license driving license in bhopal mp rto driving licence apply online driving licence online Apply for driving license bhopal Driving licence check online Driving Licence download Driving licence download PDF driving license 2023 driving license check app driving license check online driving license download driving license form driving license in 3 hours Driving License in Madhya Pradesh driving license news policy Driving License Online Driving license will be available in 3 hours Driving license will be available in three hours in Bhopal Driving license will be available in three hours in Madhya Pradesh from new year 2023 How can I check my MP driving licence online? How can I get driving licence in Indore? How can I make driving licence in Bhopal? How can I make my driving licence online in MP? how to get driving license 2023 Know what to do? MP driving licence MP driving licence download new year driving license Now driving license will be available in three hours see driving license ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस देखना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें