Advertisment

MP में RTO चेक पोस्ट बंद, फिर भी वसूली: अरुण यादव के सवाल, VIDEO शेयर कर लिखा- किसके पास जा रहा पैसा

MP RTO Checkpost Extortion VIDEO: मध्य प्रदेश सरकार ने जुलाई 2024 में अवैध वसूली रोकने के लिए RTO चेक पोस्ट बंद कर दिए थे, लेकिन हाल ही में शिवपुरी जिले से आया एक वीडियो ने इस निर्णय की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

author-image
Vikram Jain
MP में RTO चेक पोस्ट बंद, फिर भी वसूली: अरुण यादव के सवाल, VIDEO शेयर कर लिखा- किसके पास जा रहा पैसा

हाइलाइट्स

  • MP में बंद चेक पोस्ट के बावजूद हो रही जबरन वसूली।
  • पूर्व मंत्री अरुण यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल।
  • शिवपुरी के दिनारा में RTO वसूली का वायरल वीडियो।
Advertisment

MP RTO Checkpost Extortion VIDEO: मध्य प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जुलाई 2024 में प्रदेशभर के RTO चेक पोस्ट बंद कर दिए थे। लेकिन इसके बावजूद कुछ स्थानों पर अब भी अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक चेकपोस्ट का वीडियो शेयर कर सवाल उठाए है कि जब चेक पोस्ट बंद हैं, तो फिर वसूली किसके नाम पर हो रही है?...

बंद चेक पोस्ट के बावजूद हो रही जबरन वसूली

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल जुलाई में एक अहम फैसला लेते हुए सभी अंतरराज्यीय परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए थे। इस निर्णय का उद्देश्य था अवैध वसूली को रोकना और पारदर्शिता लाना। परिवहन विभाग ने दावा किया था कि गुजरात की तर्ज पर ‘रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट’ बनाए जाएंगे। परिवहन विभाग के फैसले के बाद भी आज भी चेकपोस्ट पर वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है। अब पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने आरटीओ चेकपोस्ट पर हो रही वसूली का मुद्दा उठाते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं।

अरुण यादव ने पूछा- 'सरकार से बड़ा कौन?'

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें शिवपुरी जिले के दिनारा इलाके में एक RTO चेक पॉइंट पर खुलेआम अवैध वसूली होते हुए दिख रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पूछा है - आखिर सरकार से बड़ा कौन ?... आगे लिखा- मामला शिवपुरी जिले के दिनारा का है। जहां RTO चेक पॉइंट पर प्रतिदिन हजारों वाहनों की अवैध रूप से वसूली हो रही है। आखिर प्रदेश में अवैध वसूली किसके नाम पर हो रही है? इसका पैसा किसके पास जा रहा है?

Advertisment

विभाग ने किया था चेकिंग पॉइंट बनाने का दावा

दरअसल, पिछले साल जुलाई में मध्य प्रदेश सरकार ने सभी अंतरराज्यीय सीमा पर परिवहन जांच चौकियों बंद करने का फैसला लिया था। इस निर्णय का उद्देश्य था ट्रांसपोर्ट सेक्टर में हो रही अवैध वसूली को रोकना और पारदर्शिता लाना। परिवहन विभाग ने दावा किया था कि गुजरात की तर्ज पर ‘रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट’ बनाए जाएंगे। पहले चरण में 45 चेकिंग पॉइंट की योजना बनाई गई थी। जब तक ये चेक प्वाइंट तैयार नहीं होते, तब तक मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से वाहनों की जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... भीषण गर्मी में अनोखा प्रदर्शन: तपती धूप में दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुंचे पिता-पुत्र, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

नहीं थम रहे अवैध वसूली के मामले

सरकार ने RTO चेक पोस्ट पर लगातार गड़बड़ी और अवैध वसूली की बढ़ती शिकायतों के बाद इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद सभी कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए इसका सख्ती से पालन करने को कहा था, लेकिन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की लगातार शिकायतें सामने आ रहीं हैं।

Advertisment

Sanchi Milk Price Hike 2025: MP में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 7 मई से बढ़ जाएंगे दाम, जानें नई कीमतें

Sanchi Milk Price Hike 2025

Sanchi Milk Price Hike 2025: भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मदर डेयरी, अमूल के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है। सांची दूध के रेट में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया गया है। इस हिसाब से फूल क्रीम दूध अब 67 रुपए लीटर मिलेगा। बढ़ी हुई ये कीमतें बुधवार यानी 7 मई लागू की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, यह कीमत बढ़ोतरी सांची की सभी प्रमुख दूध वैरायटियों पर लागू होगी, जैसे- टोंड, डबल टोंड, स्टैंडर्ड और फूल क्रीम दूध। नई दरें उपभोक्ताओं को दूध के पैकेटों पर दिखाई देंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

madhya pradesh mp government Former Union Minister Arun Yadav RTO Check Post Illegal Collection Transport Corruption Shivpuri RTO Checkpost VIDEO Road Safety Enforcement Mobile Checking Unit Checkpost Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें