MP RTO Additional Charge List: मध्यप्रदेश में चार दिन बाद पांच परिवहन अधिकारियों अन्य जिलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भोपाल के प्रभारी RTO जितेंद्र कुमार शर्मा को नरसिंहपुर और ग्वालियर के प्रभारी आरटीओ विक्रमजीत सिंह को भिंड जिले का अतिरिक्त प्रभारी दिया गया। परिवहन विभाग ने मंगलवार, 25 मार्च को यह आदेश जारी किए।
देखें, इन आरटीओ को मिला अतिरिक्त प्रभार
ये भी पढ़ें: MP Police Inspector Transfer: मध्यप्रदेश में 67 कार्यवाहक पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर, SI और ASI भी बदले
अनुराग शुक्ला को छिंदवाड़ा और स्वाति पाठक को दतिया RTO का प्रभार
उमरिया आरटीओ संतोष पाल को कटनी के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बैतूल आरटीओ अनुराग शुक्ला को छिंदवाड़ा के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, भोपाल के प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा को नरसिंहपुर आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार, असिस्टेंट क्षेत्रीय परिवहन अधिकरी (परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर ) स्वाति पाठक को दतिया आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार और ग्वालियर के प्रभारी आरटीओ विक्रमजीत सिंह कांग को भिंड आरटीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश में परिवहन अधिकारियों के तबादले, शर्मा भोपाल, कंग ग्वालियर के प्रभारी RTO
MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार को जिला परिवहन स्तर के नौ अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को बनाया गया है। नीचे दिए आदेश में देखें पूरी लिस्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…